डीएनए हिंदी: ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों को मार्च 2021 में अपने आईपीओ (IPO) से 102 रुपए से शेय बाजार (Share Market) से डेब्यू किया था. ईकेआई एनर्जी के शेयर 7 अप्रैल 2021 को बीएसई पर 140 रुपए प्रति शेयर पर लिस्टिड हुए, जिससे लगभग 37 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ हुआ. मजबूत लिस्टिंग के बाद, बीएसई एसएमई एक्सचेंज में ईकेआई एनर्जी का शेयर मूल्य 147 रुपए पर बंद हुआ. ईकेआई एनर्जी शेयर की कीमत आज 7200 रुपए प्रति शेयर है, जिसका मतलब है कि स्टॉक अपनी लिस्टिंग के 15 महीनों में 102 के अपने इश्यू प्राइस से बढ़कर 7200 रुपए हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 6900 फीसदी रिटर्न मिला है.

करीब 70 गुना बढ़ा शेयर का प्राइस 
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ईकेआई एनर्जी शेयर की कीमत बीएसई एसएमई एक्सचेंज में 7 अप्रैल 2022 को 37 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध की गई थी. उसके बाद स्टॉक लगातार बढ़ रहा है और यह 2021 में भारतीय शेयर बाजार द्वारा उत्पादित मल्टीबैगर शेयरों में से एक है. जनवरी 2022 में 12,599.95 रुपए के लाइफ टाइम हाई पर पहुंचने के बाद कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है. पिछले एक महीने में, इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकिसाल 2022 में यह 30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है. पिछले 6 महीनों में, यह स्टॉक लगभग 5450 रुपए से बढ़कर 7200 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इसमें 32 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है.  इसी तरह, अपने आईपीओ लॉन्च के बाद से, बीएसई के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 102 से 7200 रुपए के लेवल पर छलांग लगाई है, इस दौरान कंपनी के शेयरों में लगभग 6900 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए क्या आपके शहर में कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम 

एक लाख रुपए बने 70 लाख रुपए
ईकेआई एनर्जी के शेयर मूल्य इतिहास से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 94,000 रुपए हो गया होता, जबकि साल 2022 में, यह 1 लाख रुपए 70,000 हजार रुपए में बदल गया होता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 1.32 लाख रुपए हो जाता. इसी तरह, यदि कोई आवंटी लिस्टिंग होने के बाद भी 1 लाख रुपए के ईकेआई एनर्जी शेयरों में निवेशित रहता, तो उसका 1 लाख रुपए 70 लाख हो जाता.

लिस्टिंग के बाद से रिटर्न 
ईकेआई एनर्जी आईपीओ लॉट की कीमत 1,22,400 रुपए थी. यदि कोई आवंटी मजबूत लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक में निवेशित रहता, तो उसका 1,22,400 रुपए आज 86.40 लाख  [(7200 रुपए/102) X 1,22,400 रुपए] हो जाता. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
This stock earned 70 times in 15 months, know when the company debuted in the market
Short Title
इस शेयर ने 15 महीनों में ए​क लाख के बनाए 70 लाख रुपए, जानें कैसे 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

इस शेयर ने 15 महीनों में ए​क लाख के बनाए 70 लाख रुपए, जानें कैसे