डीएनए हिंदीः केंद्र सरकार ने गुरुवार को तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के लिए लघु बचत योजना की ब्याज दरों की घोषणा की. इस बार सरकार ने 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि छोटी बचत योजनाएं जैसे दो, तीन साल की Fixed Deposit, Senior Citizen Saving Scheme, आदि तीसरी तिमाही के लिए अधिक ब्याज दरें प्राप्त करेंगी. Savind Deposit, एक, पांच साल की FD, National Saving Scheme, सुकन्या समृद्धि योजना, Public Provident Fund पर समान ब्याज दरें मिलती रहेंगी.
कितनी हो जाएगी ब्याज दरें
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी, किसान विकास पत्र के लिए 6.9 फीसदी से 7 फीसदी और दो, तीन साल की सावधि जमा के लिए भी बढ़ा दी गई है. मासिक आय खाता योजना के लिए ब्याज दर भी मौजूदा 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दी गई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने मई से बेंचमार्क उधार दर में 140 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे बैंकों को जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया है.
Pm Kisan Yojana: अगले 36 घंटों में आने वाली है 12वीं किस्त, इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें वजह
27 महीनों के बाद देखने को मिला बदलाव
भले ही केंद्र सरकार ने सभी स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा ना किया हो, लेकिन जिन योजनाओं में बदलाव देखने को मिला है, वो 27 महीनों के बाद है. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही से इन योजनाओं में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. आम लोगों की ओर से सरकार पर स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा करने की मांग का दबाव भी था. ऐसे में सरकार ने कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीन साल की एफडी, केवीपी और सीनियर सिटीजन स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा