डीएनए हिंदी: शार्क टैंक इंडिया के दो सीजन अभी तक टेलीविज़न पर आ चुके हैं. दोनों ही सीजंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शो हमेशा अपने शार्क्स या कंटेस्टेंट की वजह से चर्चा में बना रहता है. हालांकि फिलहाल जो खबर आ रही है वह थोड़ी परेशान करने वाली है. दरअसल शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के फाउंडर अनुपम मित्तल के हाथ में चोट लग गई है और फंस इसको लेकर काफी परेशान हैं. अनुपम के पास फैन्स का लगातार मैसेज आ रहा है.वहीं अनुपम ने भी फैंस के लिए एक मैसेज शेयर किया है.
अनुपम मित्तल के हाथ में लगी चोट
अनुपम मित्तल न सिर्फ अपने डाइट और वर्कआउट की वजह से जाने जाते हैं बल्कि वह अपनी विनम्र बातों की वजह से फैंस के दिल में बसते हैं. फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है. अनुपम बिलकुल फिट एंड फाइन हैं. हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के इस जज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की जिसमें वह अस्पताल के बेड पर हैं और उनके एक हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है. वहीं वह दूसरे हाथ से ठीक होने की जानकारी दे रहे हैं.
अनुपम मित्तल ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. अनुपम मित्तल ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'मंजिल जब दूर हो जाए तो और मेहनत से फाइट करो.'
इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि वह कई सालों से खुद को शेप में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन जैसे ही वह लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, जिंदगी उन्हें और पीछे धकेल देती है.
कैसे लगी चोट?
अनुपम मित्तल को इस हालत में देखने के बाद फैंस काफी परेशान हैं. हर कोई जानना चाहता है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी. अनुपम मित्तल के फैंस लगातार उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card Update: क्या NRI आधार कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई? जानिए UIDAI की गाइडलाइन क्या कहती है?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shark Tank India के जज Anupam Mittal का हाथ टूटा, सोशल मीडिया पर फैंस से कही दिल छू लेने वाली बात