डीएनए हिंदी: आईटी और बैंकिंग सेक्टर के दम पर मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. वहीं एशियाई बाजारों से भी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. सोमवार को अमरीकी बाजार बंद थे. मंगलवार को फ्यूचर मार्केट में तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार सुबह 10 बजे तक करीब 650 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इस तेजी की वजह से बाजार निवेशकों ने 45 मिनट के कारोबार में हरेक मिनट में करीब 8000 रुपये यानी 3.50 लाख करोड़ रुपसे ज्यादा की कमाई की है. आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार की चाल किस तरह की देखने को मिल रही है. 

Sensex 52 हजार के पार 
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया है. सुबह 10 बजे सेंसेक्स (Sensex) 650 से ज्यादा अंकों के साथ 52,268.87 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि 51,897.60 अंकों पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 52,297.34 अंकों के साथ दिन के हाई पर चला गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 206 अंकों की तेजी के साथ 15,556.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 15,569.85 अंकों पर कारोबार कर रही है. जानकारों की मानें तो यूएस मार्केट बंद रहने और आईटी बैंकिंग सेक्टर में तेजी आने से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. 

सोने के दाम में उछाल, चांदी की कीमत में 200 रुपये से ज्यादा का इजाफा, देखें फ्रेश प्राइस 

टाटा ग्रुप के इस शेयर में सबसे ज्यादा तेजी 
टाटा ग्रुप के टाइटन में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं हिंडाल्की के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. अडानी पोर्ट, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो निफ्टी के सभी 50 शेयरों में कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. 

पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते एक महीने से राहत, जानें फ्रेश प्राइस 

निवेशकों को बड़ा फायदा 
बीते कुछ समय से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था, लेकिन आज मात्र 45 मिनट के कारोबार में निवेशकों को 3.50 करोड़ रुपये से ज्यादा फायदा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 2,34,86,923.67 रुपये पर था, जोकि आज सुबह 10 बजे 2,38,45,666.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान निवेशकों को 358,742.43 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. यानी 45 मिनट में हरेक मिनट में करीब 8 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Share Market rise, investors earned about Rs 8000 crore in every minute
Short Title
शेयर बाजार में जोश, निवेशकों ने हरेक मिनट में की करीब 8000 करोड़ रुपये की कमाई 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Penny Stock
Date updated
Date published
Home Title

शेयर बाजार में जोश, निवेशकों ने हर मिनट में की करीब 8000 करोड़ रुपये की कमाई