अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने और ट्रेड वॉर की आशंका से भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में हाहाकार मचा हुआ है. वैश्विक बाजार भी इस वक्त अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है. अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले ने पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर की आशंका बन रही है. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी ने भी भारतीय बाजार को निराश किया है. शेयर मार्केट दोपहर 1.30 बजे तक लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
घरेलू बाजार में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट देखी गई
भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला पांचवें सत्र में भी देखने को मिला है. बीएसई सेंसेक् (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 201.06 अंक की गिरावट के साथ 77,110.74 अंक पर पहुंच गया है. एनएसई निफ्टी (NIFTY) 79.55 अंक फिसलकर 23,302.05 अंक तक पहुंच गया था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: 90 घंटे काम के समर्थक नारायणमूर्ति की इंफोसिस ने 400 ट्रेनी हटाए, बाउंसर्स बुलाकर निकाला बाहर
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से ज्यादातर लाल निशान पर खुली हैं. इनमें भी पावर ग्रिड, जोमैटो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर मंगलवार को सबसे अधिक नुकसान में रहे हैं. हालांकि, इंफोसिस, एचसीएल टेक, मारुति और आईटीसी के शेयर हरे निशान में हैं.
ग्लोबल मार्केट का ऐसा रहा है हाल
बाजार में अनिश्चितता की स्थिति इस वक्त ज्यादातर मार्केट में देखी जा रही है. एशियाई बाजार में भी मंगलवार को रौनक देखने को नहीं मिली है. चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे हैं. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी खबर लिखे जाने तक फायदे में रहा है. ट्रेड वॉर की आशंका से पूरी दुनिया के मार्केट में असमंजस का माहौल बन गया है.
यह भी पढ़ें: RBI MPC: 25, 40 या 50 लाख तक का है होम लोन, तो यहां जानें कि अब आपकी EMI कितनी होगी कम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Share Market News: मंगल के दिन बाजार में हुआ अमंगल, 1000 प्वाइंट नीचे गिरा सेंसेक्स, NIFTY का भी हाल बुरा