शेयर मार्केट(Stock Market) में गिरावट का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार को भी बाजार लाल निशान के साथ खुले हैं और सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में ही गिरावट दिख रहा है. बाजार में गिरावट का असर दिख रहा है और सारे इंडेक्स लाल निशान में खुलते नजर आए हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप में भी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली है.
लगातार नौंवे दिन बाजार में गिरावट
यह लगातार नौवां दिन है जब शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया है. बीएसई सेंसेक् (BSE Sensex) 608.83 अंक टूटकर 75,330.38 पर पहुंच गया है. निफ्टी (NIFTY) में भी भारी गिरावट देखने को मिली है और 194.50 अंक गिरकर 22,734.75 तक टूट गया है. शेयर मार्केट में मचे घमासान का दौर इससे समझ सकते हैं कि गिरावट के बीच मार्केट के 1709 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को बाजार खुलते ही M&M, Bharat Electronics, Tata Steel, Shriram Finance, ONGC, महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ खुले हैं. हालांकि, Sun Pharma, HUL, Cipla के स्टॉक्स ने रफ्तार पकड़ी है.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री रहने के बावजूद इनसे छिन गया Budget पेश करने का मौका
कब थमेगा गिरावट का दौर?
शेयर बाजार में मचे हाहाकार को देखते हुए हर तरफ एक ही सवाल है कि आखिर यह गिरावट का दौर कब थमेगा? मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लॉन्ग टर्म निवेशकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. फिलहाल वैश्विक स्तर पर चल रहे टैरिफ वॉर, विदेशी निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने की वजह से यह गिरावट देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 2025 में अमीर बनना है तो अपना लें ये आदतें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Share Market
Share Market: शेयर मार्केट में थम नहीं रहा कोहराम, सोमवार को खुलते ही औंधे मुंह गिरे Sensex-Nifty