दिवाली के बाद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही निवेशकों को करारा झटका लगा है. शेयर बाजार (Share Market) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex)और निफ्टी (Nifty) दोनों की ही जोरदार पिटाई हो रही है. दिवाली पर बाजार में आई रौनक सोमवार को गायब है. मार्केट खुलते ही लगभग सभी स्टॉक लाल निशान पर खुले हैं. कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन निवेशकों के 5.15 लाख करोड़ डूब गए हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट
सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट है वहीं निफ़्टी भी 330 अंक टूट चुका है. शेयर बाजार में गिरावट के पीछे कई कारण जवाबदेह माने जा रहे हैं. अमेरिका में चुनाव और यूएस फेड की बैठक की वजह से भी मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा, आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट का असर भी बाजार पर दिख रहा है. इस हफ्ते अमेरिका में चुनाव है और इसके नतीजे का असर पूरी दुनिया के बाजार पर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: कितनी है मुकेश अंबानी की एक सेकेंड की आय
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि सिर्फ 5 शेयरों में ही तेजी दिख रही है. एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सन फार्मा के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की टूट हुई है और रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 3 फीसदी नीचे है. इस हफ्ते अमेरिका में चुनाव हैं और मिडिल ईस्ट में चल रहे लगातार तनाव का असर भी वैश्विक बाजार पर देखने को मिल रहा है.
खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 1040 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 78,683 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 330 अंक की गिरावट के साथ 23976 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने रातोंरात बना दिया लोगों को करोड़पति
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खुलते ही निवेशकों के डूबे 5.15 लाख करोड़, सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार