डीएनए हिंदीः शेयर बाजार (Share Market Crash in Hindi) में आज लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसका कारण है फेड का फैसला, जिसकी वजह से दुनियाभर की करेंसी और शेयर बाजार में हहाकार मचा हुआ है. डॉलर के 20 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद यूरो, पाउंड, दुनियाभर की बाकी करेंसी के साथ रुपया भी रिकॉर्ड लो (Rupee all time record low) पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में एक हजार से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जिसका असर बाजार निवेशकों की कमाई पर देखने को मिला है. बीते तीन दिनों में शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors) को 6.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, बल्कि आज ही निवेशकों के 4.83 लाख करोड़ डूब गए हैं. 

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट 
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने के मिली है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,020.80 अंकों की गिरावट के साथ 58,098.92 अंकों पर बंद हुआ है. जब लगातार तीन दिनों की गिरावट से सेंसेक्स मे 1,620.82 अंकों का नुकसान हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में आज 302.45 अंकों की गिरावट के साथ 17,327.35 अंकों पर बंद हुआ. जबकि तीन दिनों में निफृटी 488.9 अंक नीचे आ चुका है. 

Gautam Adani और Mukesh Ambani के बीच हुई डील! नहीं करेंगे यह काम 

निफ्टी में इन 5 शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान 
निफ्टी शेयरों की बात करें तो पॉवरग्रिड को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इस शेयर में आज 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. दूसरी ओर हिंडाल्को और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में 4 फीसदी का नुकसान हुआ है. इस लिस्ट में गौतम अडानी की भी कंपनी है. अडानी पोर्ट 3.59 फीसदी की गिरावट आई है. एनटीपीसी के शेयर में 3.02 फीसदी की गिरावट आई है. डिविस लैब में आज 2 फीसदी और सन फार्मा के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. 

Petrol Diesel Price September 23, 2022: तेल के दाम हुए अपडेट, यहां देखें पेट्रोल और डीजल की फ्रेश कीमत

निवेशकों को तीन दिनों में 6.80 लाख करोड़ का नुकसान 
वहीं शेयर बाजार में इस गिरावट से शेयरों बाजार के निवेशकों को तीन दिनों में मोटा नुकसान हुआ है. वास्तव में शेयर बाजार निवेशकों का नुकसान और फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. आंकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,83,42,213.53 करोड़ रुपये था जो आज 2,76,71,335.18 करोड़ रुपये रह गया. इन तीन दिनों में निवेशकों को 6,70,878.35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं आज के ही दिन में बाजार निवेशकों को 4,83,394.16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Share market crash due to Rupee depreciation, investors lost 6.80 lakh crore in 3 days
Short Title
Market Crash, निवेशकों के तीन दिनों में डूबे 6.80 लाख करोड़ 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market Crash
Date updated
Date published
Home Title

रुपये की गिरावट से Share Market में हाहाकार, तीन दिनों में डूबे 6.80 लाख करोड़