भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में कारोबारी गिरावट का दौर जारी है और सोमवार को भी खुलते ही बाजार धड़ाम होकर गिरा है. सबसे बड़ी गिरावट Zomato में देखने को मिली है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की धमकी का असर वैश्विक शेयर बाजार पर पड़ रहा है. दुनिया भर में इसकी वजह से बाजार में अस्थिरता दिख रही है. भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले एक महीने से गिरावट का ही दौर दिख रहा है. बजट के बाद उम्मीद की जा रही थी कि बाजार ऊपर जा सकता है, लेकिन उसके उलट ही हो रहा है.
शेयर बाजार में भूचाल का दौर है जारी
शेयर बाजार में सोमवार को भी भारी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (SENSEX) 500 से ज्यादा गिरावट के साथ खुला है. निफ्टी (NIFTY) में भी भारी गिरावट देखने को मिली है और 159 अंक टूटकर ओपन हुआ है. लार्जकैप वाले 30 में से 29 शेयर गिरावट के साथ खुले हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि आने वाले सप्ताह में बाजार सुधरेंगे और गिरावट का यह दौर कुछ समय के लिए है.
यह भी पढ़ें: क्या होता है ऑप्टिकल फाइबर, जिससे Delhi Metro में भी जेट स्पीड से दौड़ेगा मोबाइल इंटरनेट
शुक्रवार को सेंसेक्स बाजार 75,311.06 अंकों पर बंद हुआ था और सोमवार को खुलते ही सेंसेक्स फिसलकर 74,893.45 के लेवल पर पहुंच गया. गिरावट का यह दौर जारी है और कुछ ही मिनट में फिर से फिसलकर 74,730 के स्तर पर कारोबार कर रहे है. निफ्टी में भी बाजार खुलने के एक घंटे के अंदर 200 अंकों तक की टूट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: RBI का मंहगाई पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए प्लान तैयार, मिडिल क्लास को कैसे मिलेगी राहत समझें पूरा गणित
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Share Market News: सोमवार को खुलते ही बाजार में कोहराम, निवेशकों के डूबे 3.4 लाख करोड़