डीएनए हिंदी: लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद हुआ है. जिसकी वजह​ से सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को साढ़े 10 महीने के निचले स्तर पर क्लोज हुआ. जानकारों की मानें तो पूरे दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. थोक महंगाई (Wholesale Inflation) के आंकड़ें आने के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. ​जो बाजार बंद होने तक जारी रही. जानकारों की मानें तो आज रात को फेड ब्याज दरों की घोषणा हो जाएगी, जिसमें इजाफा होने के आसार हैं. जिसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

साड़े 10 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स 
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153.13 अंकों की गिरावट के साथ 52,693.57 अंकों पर बंद हुआ, जोकि साड़े 10 महीने का लोएस्ट लेवल है. 30 जुलाई2021 के दिन सेंसेक्स इस लेवल पर बंद हुआ है. जबकि आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 42.30 अंकों गिरावट के साथ 15,732.10 अंकों पर बंद हुआ है. 

अगर 20 साल पहले खरीदा होता Gautam Adani का यह स्टॉक तो आज बन गए होते करोड़पति 

किन शेयरों में देखने को मिली बढ़त और गिरावट 
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गिरावट में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. 

एशियाई बाजारों का हाल 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 123.1 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 4,164.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Share market closed at lowest level of 10 and a half months, Nifty crossed 15,700 points
Short Title
साढ़े 10 महीने के लोएस्ट लेवल पर बंद हुआ Share Market, निफ्टी 15700 अंकों के पार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market hike
Date updated
Date published
Home Title

साढ़े 10 महीने के लोएस्ट लेवल पर बंद हुआ Share Market, निफ्टी 15,700 अंकों के पार