भारत में हर करदाता (Income Tax Payers) को अपनी आय और कर संबंधी जानकारी सरकार के पास ITR के जरिए देनी होती है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि देश के सबसे बड़े करदाता सेलिब्रिटी ने पिछले साल 92 करोड़ रुपये का टैक्स सरकार को दिए. भारत के सबसे बड़े टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं.  2023-24 के वित्तीय वर्ष (Fiscal year) में उन्होंने ₹92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. बता दें यह किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा टैक्स भुगतान है.  इस लिस्ट में शाहरुख ने अपने पास के स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. बॉलीवुड के बादशाह के साथ इस लिस्ट में तमिल फिल्म स्टार विजय दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने ₹80 करोड़ का टैक्स भरा है. 

शाहरुख की वापसी 
फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट प्रकाशित की है. इसमें शाहरुख खान पहले स्थान पर हैं.  शाहरुख़ ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया है, जो कि उनकी हालिया फिल्मों की सफलता के चलते हुआ है. शाहरुख ने 2023 में सबसे बड़ी हिट फिल्म दी थी. इनमें 'पठान' और 'जवान सबसे बड़ी हिट हैं. 


यह भी पढे़ं: सैलरी अच्छी है, फिर भी बचत क्यों नहीं? जानें 5 कारण


करीना कपूर भी शामिल
फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सलमान खान रहे है. इन्होंने ₹75 करोड़ का टैक्स चुकाया है. अमिताभ बच्चन ₹71 करोड़ और विराट कोहली ₹66 करोड़ टैक्स के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली महिला सेलिब्रिटी करीना कपूर हैं. करीना ने ₹20 करोड़ का टैक्स चुकाया है. हालांकि, वो टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं हैं. यह आंकड़े इन सभी सेलिब्रिटी द्वारा किए गए अग्रिम टैक्स भुगतान के आधार पर हैं, जो कि 2023-24 के वित्तीय वर्ष के अंत में जारी किए गए थे. 


यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन संग डायवोर्स रूमर्स के बीच पहली बार दिखीं Aishwarya, फैंस ने फोन में नोटिस की ये खास फोटो


यहां देखें लिस्ट: 

  • शाहरुख खान - ₹92 करोड़
  • थलपति विजय - ₹80 करोड़
  • सलमान खान - ₹75 करोड़
  • अमिताभ बच्चन - ₹71 करोड़
  • विराट कोहली - ₹66 करोड़
  • अजय देवगन - ₹42 करोड़
  • एमएस धोनी - ₹38 करोड़
  • रणबीर कपूर - ₹36 करोड़
  • सचिन तेंदुलकर - ₹28 करोड़
  • ऋतिक रोशन - ₹28 करोड़

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shar rukh khan becomes the highest tax payers paid 92 cr in 2023-24 financial year data reveal by fortune india list itr thalapathy vijay secure second left salman khan and virat kohli
Short Title
कौन हैं वो सेलिब्रिटी जिसने 2024 में चुकाया 92 करोड़ का टैक्स? विराट कोहली और
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shar Rukh Khan
Date updated
Date published
Home Title

इस सेलिब्रिटी ने 2024 में चुकाया 92 करोड़ का टैक्स, विराट और सलमान को भी छोड़ा पीछे

Word Count
434
Author Type
Author