SBI Scheme: पब्लिक सेक्टर बैंक भारतिय स्टेट बैंक ने हाल ही में दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम का नाम है 'हर घर लखपति' और एसबीआई पैट्रंस. इन योजनाओं को पहले से भी अधिक फाइनेंशियल फ्लोक्सिबिलिटी और बेहतर फायदा देने के लिए डिजाइन की गई है. बता दें कि भारतिय स्टेट बैंक का मार्केट में 23% हिस्सा है.
क्या है SBI पैट्रंस स्कीम?
SBI पैट्रंस सुपर सीनियर सिटीजन्स ये 80 साल और उससे ज्यादा के उम्र के भारतिय निवासियों के लिए स्पेशल डिपॉजिट है. इस स्कीम का मकसद है सीनियर सिटीजन्स को मौजूदा दरों से ज्यादा का ब्याज प्रदान करना.
इंटरेस्ट रेट क्या है?
इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन्स को उनके कार्ड रेट्स के अनुसार 10 बेसिस पॉइंट्स (BPS) का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा. साथ ही इसमें आपको प्रीमैच्योर पैसो को भी निकालने की इजाजत होगी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ.
इसकी योग्यता क्या है?
80 साल से ऊपर के उम्र के सभी भारतीय निवासियों के लिए है.
ज्वाइंट खाता होने, प्राथमिक खाता की आयु 80 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए.
मौजूदा टर्म का फायदा डिपॉजिट ग्राहकों को भी मिलेगा.
बता दें कि ये फायदा केवल रिटेल जमाकर्तोओं ( 3 करोड़ से कम डिपॉजिट) के लिए है.
डिपॉडिट का समय
न्यूनतम अमाउंट है- 1,000 रुपये
अधिकतम अमाउंट है- 3 करोड़ से कम होना चाहिए.
जमा पीरियड- 7 दिन से 10 साल
बता दें कि ये प्री-कैलकुलेटेडे रेकरिंग डिपॉजिट योजना है. यह ग्राहकों को 1,00,000 रुपये या उससे मल्टीपल में सेविंग करने में सहायता करेगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीनियर सिटीजन के लिए SBI की खास स्कीम, अब मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा