डीएनए हिंदी: क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Card Payment Services) ने टोकन व्यवस्था (Token System)  अपनाने के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. अक्टूबर में जारी होने वाली इस व्यवस्था का मकसद लोगों को धोखाधड़ी से बचाना और आंकड़ों की चोरी को रोकना है. टोकन व्यवस्था के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे की जगह टोकन नंबर का उपयोग किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक की यह व्यवस्था ट्रांजेक्शन के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड का वास्तविक ब्योरा व्यापारियों के साथ शेयर नहीं किया जाता हैै.

कस्टमर्स के हितों की सुरक्षा करेगा टोकन सिस्टम 
एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राम मोहन राव अमारा ने गुरुवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि इस मामले में जहां तक तैयारी का सवाल है, प्रौद्योगिकी के लिहाज से, सभी नेटवर्क के साथ एकीकरण के मामले में, हम वीजा, मास्टरकार्ड और रुपे जैसे सभी नेटवर्क के साथ तैयार हैं. कार्ड टोकन व्यवस्था के बारे में अमारा ने कहा, ''यह ग्राहकों के हितों की रक्षा तथा आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिहाज से अच्छी पहल है.

GST Collection in August: लगातार 6वें महीने में 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई पढ़ें पूरी डिटेल 

पहले 30 जून थी डेडलाइन 
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने टोकन व्यवस्था अपनाने की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर तीस सितंबर कर दी. विभिन्न पक्षों से मिले प्रतिवेदनों पर गौर करने के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया. इससे पहले, इसकी समयसीमा 30 जून थी. अमारा ने कहा, ''... बड़े व्यापारियों के स्तर पर खर्च का एक बड़ा हिस्सा होता है, उन्हें पहले ही टोकन दिया जा चुका है. छोटे व्यापारियों के मामले में प्रक्रिया जारी है.

Bank Holiday in September 2022: इस सप्ताह लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

नया क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा 
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई प्रवर्तित एसबीआई कार्ड ने एक नया क्रेडिट कार्ड जारी करने की भी घोषणा की है. इसमें विशेष रूप से कैशबैक पर गौर किया गया है. अधिकारी ने कहा, ''उपभोक्ताओं में एक नई प्रवृत्ति है...वे तत्काल 'कैशबैक' की मांग करते हैं. इस रुख को देखते हुए हम यह क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं. यह उद्योग में अपनी तरह का पहला कार्ड है.

पांच महीने के आंकड़ें मजबूत 
ग्राहकों के खर्च की प्रवृत्ति के बारे में अमारा ने कहा कि पिछले पांच महीने के जो आंकड़े हैं, वे काफी मजबूत हैं. जुलाई में यह 1,000 अरब रुपये को पार कर गया जो उद्योग का अब एक नया चलन बन गया है. उन्होंने कहा कि इसका कारण सोच-विचार कर किये जाने वाले खर्च का बढऩा है. यह खासकर उन क्षेत्रों में बढ़ा है, जहां पहले नरमी थी. घरेलू यात्रा और होटल कोविड- पूर्व स्तर पर पहुंच गये हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sbi card chief said, bank ready for Credit debit card token system 
Short Title
फ्रॉड से बचाने के लिए SBI अक्टूबर से जारी करेगा Credit Debit Card का नया सिस्टम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI
Date updated
Date published
Home Title

फ्रॉड से बचाने के लिए SBI अक्टूबर से जारी करेगा Credit Debit Card का नया सिस्टम