डीएनए हिंदी: देश मे हर बदलते महीने के साथ कुछ नियम बदल जाते हैं जिसके चलते आम आदमी के लिए पहली तारीख अहम हो जाती है. 1 फरवरी यानी आज बजट का दिन है. वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं लेकिन अहम यह है कि बजट पेश होने से पहले ही आज से कई नियम बदल गए हैं. इनका सीधा संबंध आम आदमी की जेब से भी है. लोगों के वाहन चलाने से लेकर रसोई गैस और क्रेडिट कार्ड तक सभी में कुछ न कुछ बदला है जिसके चलते आपको इन बदलावों पर विशेष दौर करने की आवश्यकता है.
रसोई गैस के दाम
रसोई गैस यानी एलपीजी की कीमतें पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं जिसके चलते आम आदमी को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही हैं. माना जा रहा था कि इस बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कीमत कम न होना महंगाई की मार झेलने जैसा तो है लेकिन राहत की बात यह भी है कि इसमें और बढ़ोतरी नहीं की गई हैं.
नोएडा स्क्रैप पॉलिसी
यह अहम बदलाव नोएडा वासियों के लिए हैं. 1 फरवरी 2023 से गौतमबुद्ध नजर में परिवहन विभाग स्क्रैपी पॉलिसी के तहत कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. इसके तहत आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन कबाड़ हो जाएंगे. एनजीटी के आदेश के तहत जिन पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया था. अब ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा. ऐसे में आपके पास पुराना वाहन है तो आप उसे लेकर बाहर न निकलें.
महंगी हो जाएंगी कारें
अगर आप एक नई गाड़ी खरीदने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर अहम है. एक फरवरी 2023 से पैसेंजर व्हीकल खरीदने वाले लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. अगर आपने Tata Motors की गाड़ी खरीदने का प्लान किया है तो बता दें कंपनी ने पहले ही यात्री वाहनों के आईसीई पोर्टफोलियो के दाम में बढ़ाने का ऐलान कर दिया था, जो कि आज से प्रभावी हो गया है. ऐसे अब टाटा मोटर्स की गाड़ियों के वैरिएंट और मॉडल हिसाब से कीमतों में 1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी.
बेरोजगारों के लिए बजट में क्या ऐलान करेंगी निर्मला सीतारमण, मनरेगा मजदूरों को मिलेगी खुशखबरी?
BOB Credit Card धारकों को झटका
इसके अलावा यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आज से रेंट बाय क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर अब कार्ड होल्डर को कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. इसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए के भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क देना होगा. ये नियम बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर 1 फरवरी 2023 से लागू हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बजट से पहले ही देश में बदल गए ये नियम, जानिए आप पर कैसे पड़ेगा सीधा असर