डीएनए हिंदी: मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में मेट्रो शहरों में एक महीने से भी ज्यादा समय से कोई बदलाव नहीं देखने को को मिला है. 21 मई को, केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपये और 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इस कदम से पेट्रोल की दरों (Petrol Price) में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price) में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई थी, तब से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थि​र है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में कमी देखने को मिली है. बीते एक महीने में कच्चे तेल की कीमत 125 डॉलर प्रति बैरल से 115 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल पर कितने चुकाने होंगे. 

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल अभी 111.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अब 102.63 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 94.24 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये पर बिक रहा है. सभी चार मेट्रो शहरों में मुंबई में फ्यूल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं. वैट के कारण राज्यों में दरें अलग-अलग हैं.

कच्चे तेल की कीमत
ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल की कीमतों में आज शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर्स 2.45 फीसदी के इजाफे के साथ 112 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 115.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. बीते कुछ दिनों में कच्चे तेल के दाम में कमी देखने को मिली है. 

10 डॉलर सस्ता हुआ कच्चा तेल,जानिए फ्यूल के दाम में कितनी मिली राहत  

सुबह 6 बजे आती है फ्यूल की कीमत 
इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे राज्य द्वारा संचालित तेल रिफाइनर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर विनिमय दरों को ध्यान में रखते हुए दैनिक आधार पर ईंधन दरों में संशोधन करते हैं. फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है. भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है, और घरेलू ईंधन दरें अंतरराष्ट्रीय दरों से जुड़ी हुई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Relief in the price of petrol and diesel for last one month, know the fresh price
Short Title
पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते एक महीने से राहत, जानें फ्रेश प्राइस 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol diesel price
Date updated
Date published
Home Title

पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते एक महीने से राहत, जानें फ्रेश प्राइस