Reliance Power: रिलायंस पावर लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड पर सौर ऊर्जा निगम (SECI) ने 3 साल के लिए टेंडर में भाग लेने से रोक लगा दिया है. यह कदम SECI द्वारा फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में उठाया गया है.
दस्तावेज निकले नकली
SECI के अनुसार, रिलायंस एनयू बीईएसएस द्वारा महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन के नाम पर जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के दौरान पाया गया कि बैंक गारंटी का दस्तावेज नकली था. यह मामला SECI की 1,000 मेगावाट/2,000 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजना के टेंडर से जुड़ा हुआ है. फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद SECI को पूरी टेंडर प्रक्रिया को रद्द करना पड़ गया था.
ये भी पढ़ें- 'अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है...' गौतम अडानी ने यूं दी Donald Trump को जीत की बधाई
इतने साल तक नहीं होंगे शामिल
रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस को अब SECI की टेंडरों में अगले 3 वर्षों तक शामिल होने की अनुमति नहीं है. SECI के अनुसार, टेंडर शर्तों के तहत फर्जी दस्तावेज जमा करने पर कंपनी को भविष्य की निविदाओं में भाग लेने से रोका जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
रिलायंस पावर को बड़ा झटका, SECI ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने पर लगाई रोक, इतने साल करना होगा इंतेजार