Mukesh Ambani: अगर आप भी JIO यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल के मौके पर अपने यूजर्स को एक शानदार गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट के तहत, जियो यूजर्स को 2150 रुपये के फायदे मिलेंगे. यह ऑफर जियो के 2025 रुपये वाले प्लान के साथ आ रहा है, जिसमें यूजर्स को विभिन्न बेनिफिट्स मिलेंगे.
ये प्लान में इतना फायदा
Jio 2025 प्लान के फायदे रिलायंस जियो का 2025 रुपये वाला प्लान हर रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 200 दिनों की होती है. इसके अलावा, यूजर्स को ट्रेवल और फूड कूपन डिस्काउंट वाउचर्स भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कांस्टेबल सौरभ शर्मा की और बढ़ी मुश्किलें, ईडी और इनकम टैक्स ने कई ठिकानों पर मारी रेड
2150 रुपये के फायदे कैसे मिलेंगे?
इस प्लान को खरीदने पर आपको रिलायंस जियो की ओर से EasemyTrip का वाउचर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 1500 रुपये तक की छूट पाने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा, Ajio पर 2999 रुपये की शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. स्विगी का 150 रुपये का वाउचर भी मिलेगा, जिससे आप स्विगी पर डिलीवरी के दौरान 150 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऑफर की वैधता यह ऑफर 11 जनवरी 2025 तक वैध रहेगा. इसका मतलब है कि यदि आप 2025 रुपये वाला रिचार्ज 11 जनवरी तक करते हैं. तो आपको 2150 रुपये के फायदे का लाभ मिलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
न्यू ईयर पर Mukesh Ambani ने दिया शानदार गिफ्ट, Jio यूजर्स को 2150 रुपये का मिलेगा जबरदस्त फायदा