2000 रुपये के गुलाबी नोट तो अभी सबको याद होंगे, लेकिन इन नोटों के चलने से बाहर हुए लगभग 2 साल हो गए है. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि अभी तक मार्केट में मौजूद सभी 2 हजार के नोट वापस नहीं हुए हैं. आरबीआई ने इससे जुड़ा डाटा शेयर किया है. 31 जनवरी 2025 तक के डाटा के अनुसार अभी भी 6577 करोड़ रुपये मूल्य के ये बड़े नोट बाजार में मौजूद हैं.
एक महीने में केवल 114 करोड़ की वापसी
आरबीआई का ये भी कहना है कि सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के बाद शुरूआती दौर में तो नोटों वापसी जोरदार रही लेकिन बाद में इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार 98.15 फीसदी गुलाबी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. आंकडे़ ये भी बताते है कि एक महीने में केवल 114 करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस आ सके हैं. बता दें कि 31 दिसंबर तक के आरबीआई डाटा के मुताबिक, 6,691 करोड़ मूल्य के नोट बाजार में मौजूद थे.
करोड़ों रुपये की वापसी का इंतजार
अभी मार्केट में 6577 करोड़ मूल्य में 2 हजार के नोट बाकी हैं. जिनकी वापसी का इंतजार भारतीय रिजर्व बैंक को है. RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 19 मई 2023 देश में 2 हजार के नोट चलन से बाहर कर दिए थे. इसके बाद 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों के वापस करने और जमा करवाने के लिए समय निर्धारित किया गया था, लेकिन समय-समय पर इस तारीख को बढ़ाया जाता रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RBI On 2000 Rupee Note
₹2000 रुपये के नोटों पर RBI का बड़ा ऐलान, कहां है 6577 करोड़? जानें पूरा मामला