डीएनए हिंदी: आरबीआई ने रेपो दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा (RBI Repo Rate Hike) ​कर दिया है. जिसके बाद आम लोगों की लोन ईएमआई (Loan EMI) में इजाफा देखने को मिलेगा. होम लोन ईएमआई के साथ कार लोन ईएमआई (Car Loan EMI) में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. इसका मतलब है कि कार लोन की ईएमआई भरने में अब आम लोगों की जेब कुछ ज्यादा की ढीली होने वाली है. अगर किसी ने 10 लाख रुपए का कार लोन लिया है तो 7 साल, 5 साल और 3 साल के टेन्योर पर लोन ईएमआई में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. हमने यहां पर आपको उदाहरण से समझाने का प्रयास किया है. जिसमें 10 लाख रुपयों को आधार माना है. साथ ही एसबीआई (SBI Car Loan) के न्यूनतम ब्याज दरों को लिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि तीन डिफ्रेंट टेन्योर में सेम लोन पर ईएमआई में इजाफा कितना हो सकता है. 
 
7 साल के टेन्योर का कार लोन ईएमआई  
लोन अमाउंट:
1000000
एसबीआई कार लोन ब्याज दर: 7.45 फीसदी 
लोन ईएमआई: 15,314 रुपये 
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई कार लोन लोन ब्याज दर संभावित:  7.95 फीसदी 
लोन ईएमआई संभावित: 15,561 रुपये 

आरबीआई के फैसले के बाद 2 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ सकती है आपकी होम लोन ईएमआई

5 साल के टेन्योर का कार लोन ईएमआई  
लोन अमाउंट:
1000000
एसबीआई कार लोन ब्याज दर: 7.45 फीसदी 
लोन ईएमआई: 20,014 रुपये 
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई कार लोन लोन ब्याज दर संभावित:  7.95 फीसदी 
लोन ईएमआई संभावित: 20,252 रुपये 

आम लोगों से जुड़े आरबीआई गवर्नर ने लिए यह अहम फैसले, पढ़ें यहां 

3 साल के टेन्योर का कार लोन ईएमआई  
लोन अमाउंट:
1000000
एसबीआई कार लोन ब्याज दर: 7.45 फीसदी 
लोन ईएमआई: 31,083 रुपये 
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई कार लोन लोन ब्याज दर संभावित:  7.95 फीसदी 
लोन ईएमआई संभावित: 31,313 रुपये 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RBI repo rate hike, how much car loan EMI increase , see full calculation here
Short Title
आरबीआई के रेपो रेट इजाफे से कितनी बढ़ जाएगी आपकी कार लोन ईएमआई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Car Loan EMI
Date updated
Date published
Home Title

RBI के रेपो रेट इजाफे से कितनी बढ़ जाएगी आपकी कार लोन EMI, यहां देखें पूरा कैलकुलेशन