धनतेरस के मौके (Dhanteras 2024) पर देशवासियों को भारत सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. भारतीय रिजर्व बैंक ने दिवाली के इस त्योहारी मौके पर विदेशों से 102 टन सोना लेकर वापस लाई है. इस सोने की वापसी के साथ अब देश का कुल गोल्ड भंडार 855 टन तक पहुंच गया है. आरबीआई (RBI) लगातार देश के रिजर्व सोने भंडार में इजाफा कर रहा है. आरबीआई देश की कीमती संपत्तियों और अधिकतम सोने को अपनी क्षेत्रीय सीमाओं के दायरे में रखने की रणनीति को दिखाता है.
2 साल में भारत लेकर आया 214 टन सोना वापस
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पिछले दो साल में 214 टन सोना विदेशों से वापस लेकर आया है. विदेशों से सोना भारत लाने के पीछे रिजर्व बैंक की कीमती एसेट्स और प्रॉपर्टी को अपनी सीमाओं के अंदर रखने की प्राथमिकता है. धनतेरस के मौके पर बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास जमा भारत का 102 टन सोना आरबीआई वापस लेकर आई है. इसके साथ ही अब भारत का सोने का भंडार 855 टन सोने तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: कितनी है मुकेश अंबानी की एक सेकेंड की आय
क्यों वापस लाया जा रहा है देश का गोल्ड भंडार
आम तौर पर जब वैश्विक स्थितियां जटिल होती हैं और संघर्ष के हालात रहते हैं, तो देश का सोने का भंडार, गोपनीय दस्तावेज और दूसरी अहम संपत्तियों को सुरक्षा के लिहाज से वापस लाया जाता है. पिछले 2 साल से रूस-यूक्रेन युद्ध और पिछले एक साल से इजरायल और हमास संघर्ष के साथ मिडिल ईस्ट में भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. ऐसे हालात में सरकार संवेदनशील जानकारी और मूल्यवान एसेट्स को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी के शेयर ने रातोंरात लोगों को बना दिया करोड़पति
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
धनतेरस के मौके पर भारत के सोने के भंडार में बंपर इजाफा, 855 टन तक पहुंचा गोल्ड स्टॉक