मिडिल क्लास को पहले बजट में टैक्स छूट के जरिए राहत मिली और अब 5 साल बाद आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की है. इससे पहले आखिरी बार मई 2020 में रेपो रेट में कटौती की गई थी. मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक 2.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की वजह से होम लोन लेने वाले मिडिल क्लास लोगों को कोई राहत नहीं मिल सकी थी. अब हुई कटौती से जानें आम आदमी को कितना फायदा होगा. अगर आपने 25, 40 या 50 लाख तक का होम लोन लिया है, तो आइए जानते हैं EMI कैलकुलेटर के जरिए आपको कितनी राहत मिलेगी. 

RBI एमपीसी ने 5 ब्याज दरों में कटौती की है. रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी की कटौती की है, जिसके बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी से कम होकर 6.25 फीसदी हो गया है. इससे अब बैंकों को भी ब्याज दर घटानी पड़ेगी. अब टैक्स कैलकुलेटर के जरिए समझिए कि आपकी EMI कितनी कम हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Inflation News: इस साल महंगाई नहीं बिगाड़ेगी रसोई का बजट, इन तीन सब्जियों की नहीं बढ़ेंगी कीमतें


25, 40 और 50 लाख के होम लोन पर होगी कितनी कटौती 
मान लिजिए आपने SBI से 20 साल के लिए 25 लाख रुपए का होम लोन लिया है. आपके लोन की मौजूदा ब्याज दर 9.65 फीसदी है और हर महीने आप 23,549 रुपए ईएमआई चुकाते हैं. रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद ब्याज दर 9.40 फीसदी होगी और इस गणना के हिसाब से आपको 23,140 रुपये ईएमआई चुकानी होगी. अब आपके 409 रुपए की EMI कम हो जाएगी. 

इसी तरह से अगर इसी दर और लोन के सालों के हिसाब से 40 लाख रुपये के होम लोन का कैलकुलेशन करें, तो 37,024 रुपये के बजाय आपको 37,678 रुपए EMI देनी होगी. अब आपके 654 रुपए बचेंगे. अगर आपने 50 लाख का होम लोन लिया है, तो अभी आपको 47,097 रुपये ईएमआई देनी होती थी. रेपो रेट में कटौती के बाद आपकी लोन ईएमआई 46,281 रुपए की होगी. अब आपकी जेब पर 816 रुपए का बोझ कम होगा.


यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री के बाद RBI गवर्नर ने दी खुशखबरी, 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती, EMI और होम लोन होंगे सस्ते


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rbi mpc If YOUR home loan is up to Rs 25 40 or 50 lakhs then know here how much less EMI YOU should pay
Short Title
RBI MPC: 25, 40 या 50 लाख तक का है होम लोन, तो यहां जानें कि अब आपकी EMI कितनी ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

RBI MPC: 25, 40 या 50 लाख तक का है होम लोन, तो यहां जानें कि अब आपकी EMI कितनी होगी कम
 

Word Count
399
Author Type
Author