इस साल के बजट में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब में बड़ी छूट दी गई है. इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट घटाया, जिससे लोगों की EMI का बोझ थोड़ा कम हुआ है. अब एक बार फिर आरबीआई (RBI) महंगाई से आम लोगों को राहत देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. आरबीआई अधिकारियों के बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आम लोगों को लोन ईएमआई से राहत मिलने वाली है. इसके अलावा, जरूरी चीजों की कीमतों में स्थिरता लाकर महंगाई पर नियंत्रण करने का प्रयास है.
लोन EMI पर इस साल मिलेगी और भी राहत
पिछले दिनों 5 साल के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की थी और इससे होम लोन लेने वाले मिडिल क्लास लोगों की ईएमआई कम हुई है. रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी और अब आरबीआई की रेपो रेट 6.50 से घटकर 6.25 फीसदी हो गई है. सूत्रों की मानें तो रिजर्व बैंक का लक्ष्य है कि इस साल रेपो रेट में और कटौती की जाए. इसके तहत दिसंबर महीने की मीटिंग तक लोन ईएमआई को घटाकर 5 फीसदी तक लाने का प्लान तैयार किया गया है. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: न्यू टैक्स रिजीम में नहीं मिलती ये 5 पॉपुलर छूट
महंगाई रोकने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार
आरबीआई ने महंगाई रोकने के लिए भी खास प्लान तैयार किया है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के महीने में रिटेल महंगाई की दरें 5 महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर हैं. हाल ही में हुई रिजर्व बैंक की बैठक का ब्यौरा सामने आया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में देश के आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए महंगाई दरों को स्थिर रखना हमारी प्राथमिकता है. ट्रेड पॉलिसी के मोर्चे पर बढ़ती अनिश्चितताओं और देश में रहे प्रतिकूल मौसम की वजह से महंगाई बढ़ सकती है. इसे नियंत्रित करने के लिए मॉनेटरी पॉलिसी का तटस्थ रुख जारी रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री रहने के बावजूद इनसे छिन गया Budget पेश करने का मौका
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महंगाई रोकने के लिए RBI ने बनाया मास्टर प्लान
RBI का मंहगाई पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए प्लान तैयार, मिडिल क्लास को कैसे मिलेगी राहत समझें पूरा गणित