RBI Governor Shaktikanta Das: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई दिल्ली में एक हाई लेवल कॉन्फ्रेंस में बैंकों को सतर्क रहने की सलाह दी हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों को मौजूदा वैश्विक चुनौतियों (Global Challenges) को ध्यान में रखते हुए काम करना होगा. उनका कहना है कि बैंकों को मौद्रिक नीति (Monetary Policy), वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) और नई तकनीक (New Technology) पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ग्लोबल टेंशन की वजह से दुनिया के हालात तेजी से बदल रहे हैं. इससे बैंकों के कामकाज पर असर पड़ सकता है.

सोशल मीडिया पर सतर्कता की जरूरत
शक्तिकांत दास ने बैंकों को सोशल मीडिया (Social Media) के बढ़ते असर के बारे में भी सावधान किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत जानकारी या अफवाहें (Misinformation or Rumors) बैंकों के लिए चुनौती बन सकती हैं. बैंकों को इसलिए सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि वे किसी भी प्रकार की गलत जानकारी का समय पर जवाब दे सकें.

नकदी का इंतजाम मजबूत रखें
RBI गवर्नर ने बैंकों से कहा कि वे अपने पास हमेशा पर्याप्त (Sufficient) नकदी (Liquidity) रखे, ताकि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर काम आ सके. इससे अगर कोई मुश्किल या आपातकालीन स्थिति (Emergency Situation) पैदा होती है, तो बैंक उससे निपटने के लिए तैयार होंगे. लिक्विडिटी बफर मजबूत होने से बैंकों को अचानक नकदी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रेमिटेंस और कैपिटल फ्लो को सुधारने की जरूरत
शक्तिकांत दास ने विदेश से आने वाले पैसों यानी रेमिटेंस को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रेमिटेंस बढ़ाने की गुंजाइश है. इससे देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लाभ होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैपिटल फ्लो यानी पैसों के आने-जाने में लगने वाला समय कम किया जा सकता है. इससे बैंकों को जल्दी फायदा मिलेगा और आर्थिक कामकाज की रफ्तार भी बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें-  Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हड़कंप, शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला 


मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता और नई तकनीक
RBI गवर्नर ने भविष्य में केंद्रीय बैंकिंग के तीन मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान देने की बात कही - मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता और नई तकनीक. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भविष्य में काफी बदलाव आ सकते हैं. केंद्रीय बैंकिंग को इन बदलावों के हिसाब से फिर से ढालना होगा.

वैश्विक निर्णयों का असर
शक्तिकांत दास ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ जापान और चीन के केंद्रीय बैंक के हालिया फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि इनका असर भारत सहित कई देशों की अर्थव्यवस्था (Economy) पर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि RBI को इन अंतरराष्ट्रीय फैसलों (International Decisions) को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति (Strategy) बनानी होगी. इसके अलावा, शक्तिकांत दास ने इस बात पर जोर दिया कि ग्लोबल इकॉनमी के साझा खतरों और हितों को देखते हुए भारतीय केंद्रीय बैंक को अपने फैसले लेने होंगे.


ये भी पढ़ें- PM Kisan FPO Yojana: किसानों को बिजनेस के लिए मिलेगी 15 लाख तक की आर्थिक सहायता, जानिए कैसे करें Apply 


रेपो रेट पर फैसला
हाल ही में 9 अक्टूबर को RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा हुई थी. इसमें रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया. शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो रेट को फिलहाल स्थिर रखने का मकसद देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति (Economic Situation) को मजबूत बनाए रखना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
RBI Governor urges banks to focus on monetary policy financial stability new technology social media and more
Short Title
RBI: 'बैंकों को सतर्क रहने की चेतावनी', शक्तिकांत दास ने दी ग्लोबल चुनौतियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI Governor Shaktikanta Das
Caption

RBI Governor Shaktikanta Das

Date updated
Date published
Home Title

RBI: 'बैंकों को सतर्क रहने की चेतावनी', शक्तिकांत दास ने दी ग्लोबल चुनौतियों से निपटने की खास सलाह

Word Count
572
Author Type
Author