डीएनए हिंदी: दलाल स्ट्रीट के  बिग बुल के नाम से मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह एक सेल्फ मेड कारोबारी होने के साथ एक स्मार्ट इंवेस्टर भी थे. जिन्होंने अपने शरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है. केवल 5 हजार रुपये के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला मौजूदा समय में देश के 36 वें सबसे अमीर (Rakesh Jhunjhunwala 36th Richest Businessman in India) कारोबारी हैं. आइए आपको भी बताते हैं देश के बिग बुल के पास कुल नेटवर्थ (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) है. 

आखिरी बार कब और कहां देखे गए थे झुनझुनवाला 
सार्वजनिक रूप से राकेश झुनझुनवाला की आखिरी अपीरियंस अकासा एयरलाइंस के लॉन्चिंग पर देखने को मिली थी. इस एयरलाइंस में राकेश झुनझुनवाला सबसे बड़े प्रमोटर्स में से एक थे. देश के वॉरेन बफे से मशहूर झुनझुनवाला पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और वो लॉन्चिंग के दौरान व्हीलचेयर पर थे. 

शेयर मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का निधन, PM मोदी ने भी जताया दुख

कितनी नेटवर्थ छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला 
फोब्र्स की बिलेनियर लिस्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला देश के 36वें सबसे अमीर भारतीय थे. उनके पास लगभग 5.8 बिलियन डॉलर यानी 46 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा नेटवर्थ थी. वो एक ऐसे व्यक्ति थे जो कारोबार और निवेश दोनों एक साथ सफलतापूर्वक संभाल सकते थे. उन्होंने कई ऐसी कंपनियों में निवेश किया हुआ था जो रिटर्न देने के मामले में कमाल थे. उनके पोर्टफोलियो में टाइटन जैसा शेयर बेहतरीन उदाहरण है. 

उनके पोर्टफोलियो में 32 स्टॉक 
जानकारी के अनुसार उनके पोर्टफोलियो में सार्वजनिक रूप से 32 स्टॉक थे. आंकड़ों से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने 2015 में टाइटन को चुनना शुरू किया था और तब से टाटा के शेयर में उनका निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया है. मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर कोई अपने पोर्टफोलियो पर 18 या 21 फीसदी रिटर्न कमा सकता है, तो वे किसी राजा या बादशाह से कम नहीं हैं. झुनझुनवाला स्टार हेल्थ और एपटेक लिमिटेड जैसी कई कंपनियों के प्रमोटर भी थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakesh Jhunjhunwala was India 36th richest businessman, know how much wealth Big Bull left behind
Short Title
भारत के 36वें अमीर कारोबारी थे राकेश झुनझुनवाला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RJ Wealth
Date updated
Date published
Home Title

भारत के 36वें अमीर कारोबारी थे राकेश झुनझुनवाला, जानिये अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए भारत के बिग बुल