डीएनए हिंदी: वेटरन शेयर मार्केट इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) का रविवार सुबह मुंबई में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. हाल ही में उनकी एयरलाइन अकासा (Akasa Airline) की शुरूआत हुई थी. एयरलाइन ने इस महीने मुंबई से अहमदाबाद शहर के लिए पहली उड़ान शुरू की. उन्होंने अकासा की स्थापना के लिए जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ दुबे और इंडिगो के पूर्व प्रमुख आदित्य घोष के साथ मिलकर काम किया था. एएनआई के अनुसार झुनझुनवाला पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थे और आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था और वे मुंबई में पले-बढ़े थे.

भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला की कंपनी (Rakesh Jhunjhunwala Company) का नाम रेयर एंटरप्राइजेज है. वह हमेशा भारत के शेयर बाजार को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने जो भी स्टॉक खरीदा वह ज्यादातर मल्टीबैगर में बदल गया. आइए आपको भी बताते उनके फेमस कोट्स (Rakesh Jhunjhunwala Quotes) के बारे में बताते हैं, जिन्हें जिंदगी में उतारकर शेयर बाजार से काफी पैसा बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः- शेयर मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का निधन, PM मोदी ने भी जताया दुख

राकेश झुनझुनवाला के 10 फेमस कोट्स (Rakesh Jhunjhunwala Quotes)

1). बाजार का सम्मान करें. दिमाग खुला रखें. जानें कि क्या दांव पर लगाना है. जानिए कब नुकसान उठाना है. जिम्मेदार बनें.

2). जल्दबाजी में लिए गए फैसलों से हमेशा भारी नुकसान होता है. किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले अपना समय लें.

3). ट्रेंड प्रवृत्ति का अनुमान लगाएं और उससे लाभ उठाएं. व्यापारियों को मानव स्वभाव के खिलाफ जाना चाहिए.

4). कभी भी अनरीजनेबल वैल्यूएशन पर इंवेस्ट ना करें. उन कंपनियों के लिए कभी न दौड़ें जो सुर्खियों में हैं.

5). ट्रेडिंग आपको हमेशा अपने पैरों पर रखती है, यह आपको सतर्क रखती है. यही एक कारण है कि मुझे व्यापार करना पसंद है.

यह भी पढ़ेंः- Rakesh Jhunjhunwala ने ‘चाय‘ से बनाया था अपनी जिंदगी का पहला बड़ा प्रोफिट, जानिए कैसे  

6). इनोशनल इंवेस्टमेंट शेयर बाजारों में नुकसान करने का एक निश्चित तरीका है.

7). आप शेयर बाजार में तब तक मुनाफा नहीं कमा सकते जब तक आपके पास नुकसान सहने की क्षमता न हो.

8). खरीदें जब दूसरे बेचते हैं और बेचें जब दूसरे खरीदते हैं - शेयर बाजार मंत्र.

9). उन कंपनियों में निवेश करें जिनके पास मजबूत प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी प्रबंधन है.

10). जब अवसर आते हैं, तो वे टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, ब्रांड, वैल्सू प्रोटेक्शंस, कैपिटल, आदि के माध्यम से आ सकते हैं. आपको उन्हें पहचानने में सक्षम होने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंः- वो 10 बातें जिन्होंने Rakesh Jhunjhunwala को बना दिया दलाल स्ट्रीट का बिग बुल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakesh Jhunjhunwala Quotes: 10 share market investment mantras that can make money
Short Title
Rakesh Jhunjhunwala Quotes: वो 10 शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RJ Wealth
Date updated
Date published
Home Title

Rakesh Jhunjhunwala Quotes: वो 10 शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट मंत्र, जिनसे बनाया जा सकता है पैसा