डीएनए हिंदी: Rail Budget 2023: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) साल 2023-24 का बजट पेश करने वाली हैं. ऐसे में रेलवे को लेकर भी लोगों को मन में अनेकों उम्मीदें हैं. अनुमान हैं चुनावी साल से पहले वित्त मंत्री रेलवे (Indian Railway Budget 2023-24) के बुनियादी ढांचे विकास के साथ यात्री सुविधाएं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. इसके अलावा नई ट्रेनों से लेकर किराए तक में कुछ बड़े फैसले भी हो सकते हैं.

जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार रेलवे बजट को 20-25 फीसदी बढ़ाने पर विचार कर रही है, इससे पूरे रेलवे सिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा इस साल मोदी सरकार का फोकस कुछ प्रमुख रेलवे प्रोजेट्स समय से पूरा करने का जोर रहेगा. इस बार बजट में रेलवे के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जा सकता है, साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था.

Train fare hike: क्या फिर से बढ़ने वाला है ट्रेन का किराया? बजट में क्या होने वाला है जरा ध्यान से पढ़ लीजिए  

रेल बजट से यात्रियों को क्या हैं बड़ी उम्मीदें

सीनियर सिटीजंस की टिकटों पर मिलने वाली छूट को कोरोना काल के दौरान खत्म कर दिया गया था लेकिन अब लोगों को उम्मीद है कि इस बार इस छूट को बहाल किया जा सकता है. यात्रियों को यह उम्मीद है कि बजट में वित्त मंत्री प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई कीमतों को एक बार फिर कम करें जिससे आम रेलवे यात्री को कुछ राहत मिल सके. 

वंदे भारत ट्रेनों में होगी बढ़ोतरी

इसके अलावा उम्मीदें यह भी हैं कि अब देश की हर एक राजधानी से  दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी शुरूआत को लेकर ऐलान किया जा सकता है जो कि लंबी दूरी के यात्रियों के समय को बचाने के साथ ही उन्हें अधिक सुवधाएं प्रदान करेगा. 

Budget 2023: इनकम टैक्स से महंगाई तक, इस बजट से क्या उम्मीद करें और क्या नहीं, जान लीजिए

इन प्रोजेक्ट्स पर रहेगा जोर

जानकारी के मुताबिक रेलवे का पूरा इस वर्ष चिनाब नदी रेलवे ब्रिज, रैपिड ट्रेन के संचालन, मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन योजना, भालुरकपोंग-त्वांग लाइन, बइरबी -साईरंग नई लाइन को प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस करने वाला है. ऐसे में संभावनाएं हैं कि इस बार रेलवे के बजट में इन प्रोजेक्ट्स के लिहाज से बढ़ोतरी की जाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
railway budget 2023 train ticket price hike to platform ticket know modi government plan for indian railway
Short Title
Budget 2023: रेलवे बजट के लिए क्या होगा सरकार का प्लान, पुराने प्रोजेक्ट पर पूरे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
railway budget 2023 train ticket price hike to platform ticket know modi government plan for indian railway
Date updated
Date published
Home Title

क्या मिलेगी आम आदमी को राहत, जानें प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर ट्रेन के किराये तक किन चीजों पर पड़ेगा असर