Tamil Nadu Gvt New Gaming Regulation: तमिलनाडु सरकार की ओर से ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नए नियम लाए गए हैं. सरकार ने रियल मनी गेमिंग, 2025 के अंतर्गत गेमिंग पर नए रेगुलेशन प्रस्तुत किए हैं. इसमें रात को खेले जाने वाले ऑनलाइन गेमिंग पर भी रोक लगाने की बात कही गई है. सरकार का कहना है कि रात का समय सोने के लिए होता है, इसलिए देर रात तक गेमिंग को सही नहीं ठहराया जा सकता है. गेमिंग को लेकर सरकार के नए नियम को ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट में गेमर्स की ओर से दलील दी गई है कि गेमिंग उनके लिए रोजी रोटी है. इस नए नियम से उनका जीवन प्रभावित होगा.
गेमर्स ने दी ये दलीलें
उन्होंने कोर्ट में दलील दी है कि सरकार के नए रेगुलेशन संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 के अंतर्गत हमारे बेसिक राइट्स का उल्लंघन है. इस नए नियम की वजह से गेमिंग पेशेवर गेमर तबके को बुरी तरह से प्रभावित करेगा. साथ ही उनकी ओर से कहा गया है कि प्रदेश की सरकारों के पास ऐसे नियम बनाने का अधिकार नहीं है. ऐसे नियम केवल केंद्र सरकार की ओर से ही बनाए जा सकते हैं. आगे कहा गया कि पेश किया गया रेगुलेशन अप्रासंगिक और गलत डेटा पर बनाए गए हैं, इस तरह के नियम को लाना मॉनोपॉली को दर्शाता है. उनकी ओर से आगे कहा गया है कि गेमिंग के क्षेत्र में लाखों लोगों का करियर है, सरकार को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
तमिलनाडु सरकार की ओर से लाए गए ये नियम
तमिलनाडु सरकार की ओर से गेमिंग के क्षेत्र में कई ठोस नियम लाए गए थे. इन नियमों के अंतर्गत रात के 12:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक ऑनलाइन गेमिंग को बैन कर दिया गया था. साथ ही नाबालिकों को गेमिंग से रोकने की बात है. गेमर्स पहले से ही ऑनलाइन गेमिंग मंचों पर 28% जीएसटी से नाराज चल रहे हैं. अब नए नियम से वो खासे क्रोधित हैं. नए नियमों में इस बात का जिक्र है कि रियल-मनी गेमिंग के मंचों के ऊपर गेमर्स को हर घंटे सतर्क रहने के लिए कहा जाएगा. इसके लिए उनके फोन पर पॉप-अप मैसेज प्राप्त होगा. साथ ही हर आधे घेंटे पर गेम खेलते हुए इतना टाइम हो गया ये मैसेज दिखाई पड़ेगा. साथ ही 'ऑनलाइन गेमिंग नशे की तरह है, और इसकी लत लग सकती है' का भी मैसेज लिखा रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Online Gaming
'रात में बैन, नाबालिगों पर..', सरकार के इस फैसले से नाराज गेमर्स पहुंचे हाई कोर्ट, गेमिंग को बताया 'रोजी रोटी'