डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को आज महंगाई की एक नई मार पड़ी है क्योंकि एक बार फिर PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. IGL ने PNG की कीमतों में 2.63 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी ने इनपुर कॉस्ट में बढ़ोतरी को अहम वजह बताया है.
आईजीएल (IGL) के इस फैसले को आम जनता के लिए दूसरा बड़ा झटका कहा जा रहा है क्योंकि इससे ठीक पहले आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी का ऐलान कर आम जनता के होम और कार लोन की ईएमआई को महंगा कर दिया है. वहीं बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 50.49 प्रति एससीएम हो गई हैं.
Home Loan EMI Alert: 2,300 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हर महीने की किस्त
कहां क्या है कीमत ?
नए रेट जारी होने के बाद अलग-अलग शहरो में PNG के लिए ग्राहकों को इतने पैसे चुकाने होंगे.
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 50.46/- per SCM
- करनाल और रेवाड़ी में 49.40/- per SCM
- गुरुग्राम में 48.79/- per SCM
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 53.97/- per SCM
- अजमेर, पाली में 56.23/- per SCM
- कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 53.10/-per SCM
वित्त वर्ष 2022-23 में कितनी रहेगी देश की GDP, गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगाया यह अनुमान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर बढ़े PNG के दाम, बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को IGL ने दिया बड़ा झटका