डीएनए हिंदीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त का सभी किसान बेसब्री से इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस महीने ही लोगों के खाते में पैसे भेज कर उन्हें खुश कर सकती है. इसके साथ ही सभी किसानों को एक और खुशखबरी मिल सकती है. खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कई बड़े बदलाव होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. इस राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जा सकता है.

इसके अलावा 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में भी किसानों के लिए बड़ा संदेश मिल सकता है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द 13वीं किस्त को रिलीज करने के साथ-साथ किसानों को और भी बहुत सी खुशखबरी दे सकती है. हालांकि 13वीं किस्त के लाभार्थियों के सूची में बड़े बदलाव की भी खबरें आ रही हैं. बहुत से किसानों ने eKYC और भूआलेखों का वैरिफिकेशन नहीं करवाया है जिसको पूरा करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में अगर किसी किसान ने इस वैरिफिकेशन प्रॉसेस को पूरा नहीं किया तो उन्हें 13वीं किस्त पाने वाले लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया जाएगा.

ऐसे चेक करें लाभार्थी की सूची

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम 13वीं किस्त पाने वाले किसानों की लिस्ट में शामिल है या नहीं तो उसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट  pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर Farmers Corner दिखेगा जिसमें आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. ऐसा करने के बाद आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका वैरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा है या नहीं और फिर यह जान सकते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं. 

ये भी पढ़ेंः Honda Beet CBR के साइलेंसर से निकला धमाकेदार म्यूजिक, वीडियो में देखिए बाइक का ये जबरदस्त कारनामा

इन नंबर्स पर भी कर सकते हैं सम्पर्क

अगर आपको लिस्ट में नाम चेक करने के साथ किसी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं. आप 1551261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके अपनी शंका का समाधान पा सकते हैं. इसके अलावा किसी समस्या के आने पर pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं.

क्या सच में PM किसान योजना के तहत मिलेंगे 8000 रुपये?

आपको बता दें कि वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कि किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इसकी रकम को 6 हजार से बढ़ा कर 8 हजार रुपये कर दिया जाएगा. वैसे तो इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कई लोग गलत तरीके से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे थे जिनके नाम को अब हटा दिया गया है. सरकार लगातार वैरिफिकेशन कर ऐसे लोगों के नाम हटा रही है और लाभार्थियों की संख्या कम होती जा रही है. इसलिए सरकार योजना के बजट को बढ़ाकर इसमें मिलने किसानों को और आर्थिक सहायता दे सकती है.

ध्यान रहे कि अभी पीएम किसान योजना में किसी भी तरह की राशि को बढ़ाने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
PM Kisan Yojana Government to give 8000 per year in this plan know fact
Short Title
PM Kisan Yojana: 6 नहीं अब किसानों को 8 हजार रुपये देगी सरकार, जानें पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana
Caption

PM Kisan Yojana

Date updated
Date published
Home Title

 PM Kisan Yojana: 6 नहीं अब किसानों को 8 हजार रुपये देगी सरकार, जानें क्या है पूरा मामला