डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार बजट 2023 में किसानों पर मेहरबान है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये का नकद हस्तांतरण किया है. उन्होंने 2024 के आम चुनाव से पहले दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का मिशन ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.

वित्तमंत्री ने कहा है कि डिजिटल भुगतान में महत्वपूर्ण इजाफे की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था अधिक संगठित हो गई है. कृषि क्षेत्र में संस्थागत ऋण वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 18.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 में 15.8 लाख करोड़ रुपये था. 

वित्तमंत्री ने कहा है कि पीएम-किसान, पीएम-फसल बीमा योजना और कृषि अवसंरचना कोष बनाने जैसी पहल ने इस क्षेत्र की मदद की है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सामाजिक-आर्थिक विकास में डिजिटल बुनियादी ढांचे की भूमिका बढ़ी है और भारत ने खुद को ज्ञान केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित किया है.

कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किश्त कब आएगी. माना जा रहा है कि जल्द ही यह राशि किसानों के खाते में पहुंच सकती है. यह भी अनुमान जताया जा रहा है कि अब प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को 8,000 रुपये सालाना मिल सकते हैं. हर तिमाही पर किसानों को 2,000 रुपये की राशि मिल सकती है.

फटाफट करा लें EKYC वरना होगा घाटा

जिन किसानों ने ekyc नहीं कराई है, फटाफट यह काम पूरा करा लें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी रकम अटक जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही यह राशि जारी करने वाले हैं. इससे देश के 13 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.

Url Title
pm kisan yojana 13th installment status pm kisan gov ekyc budget 2023 allocation Nirmala Sitharaman
Short Title
Budget 2023: पीएम किसान योजना में इस साल कितना खर्च करेगी मोदी सरकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (फोटो-PTI)
Caption

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

पीएम किसान योजना में कितना खर्च कर चुकी है मोदी सरकार, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में बताया प्लान