डीएनए हिंदी: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान काफी लंबे समय से खराब आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की इकोनॉमी (Pakistan Economy) पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर खड़ी है. इसके बावजूद पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price in Pakistan) की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी कर दी गई है. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में लगभग 18 रुपये0 और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 20 रुपये की भारी बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी की वजह से 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये और 1 लीटर डीजल की कीमत 293.40 रुपये हो गई है.

आज से लागू हुई नई कीमतें
पाकिस्तान के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की कीमत पिछले 15 दिनों के दौरान बढ़ी हैं. इसी कारण पाकिस्तान में भी ग्राहकों को बेचे जा रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज यानी 16 अगस्त से लागू की जा रही हैं. इथना ही नहीं पाकिस्तान ने बेलआउट पैकेज के लिए इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के साथ एक समझौते के तहत 50 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोलियम शुल्क लगाने की प्रतिबद्धता भी जताई है.

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में आए उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमतों पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा. भारत की राजधान दिल्ली की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें: रुपया हो रहा मजबूत, सरकार ने UAE से इंपोर्ट किए कच्चे तेल की भारतीय करेंसी में की पेमेंट

केयरटेकर पीएम को मिला पहला बड़ा झटका
आपको बता दें बीते सोमवार को पाकिस्तान के नए केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ नियुक्त किए गए थे. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सीनेट मेंबर रहे अनवार उल हक काकड़ को इकोनॉमिक क्राइसिस से जूझ रहे देश में आगामी आम चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद दिया गया है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भंग की जा चुकी नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद के बीच विचार-विमर्श की निर्धारित अवधि के अंतिम दिन अनवार उल हक काकड़ के नाम को लेकर सहमति बनी थी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक तोले सोने की कीमत में आ जाएगी कार, जानें कितना है दाम

कौन हैं अनवार उल हक काकड़?
आपको बता दें पाकिस्तान के नए केयरटेकर प्रधानमंत्री काकड़ 52 साल के बलूचिस्तान प्रांत के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक पश्तून परिवार में 1971 में हुआ था. इतना ही नहीं वे बलूचिस्तान आवामी पार्टी के मेंबर भी हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बलूचिस्तान से अपनी पढ़ाई भी पूरी की है.

Url Title
petrol diesel prices in Pakistan increased and are three times higher than India how its impacting pak economy
Short Title
Petrol Diesel Price in Pak: भारत से 3 गुना महंगा हुआ पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Petrol Diesel
Date updated
Date published
Home Title

भारत से 3 गुना महंगा हुआ पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल, बुरी तरह से गिर चुकी है इकोनॉमी

Word Count
451