डीएनए हिंदीः देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में आज यानी शुक्रवार 7 अक्टूबर को कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम के सस्ता होने के सभी रास्ते भी बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. ओपेक ने 20 लाख बैरल प्रति दिन ऑयल प्रोडक्शन कम करने का फैसला लिया है. जिसके बाद क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं. जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के पार भी जा सकते हैं. जिसका संकेत है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने के आसार कम ही हैं. 

क्रूड ऑयल के दाम 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार 7 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 94.44 डॉलर प्रति बैरल पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. जबकि 26 सितंबर को क्रूड ऑयल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम 88.64 डॉलर प्रति बैरल कारोबार कर रहा है, जो 26 सितंबर को 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब था. अब इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि क्रूड ऑयल के दाम इस दौरान 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.

Chhath Puja 2022: भारतीय रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ: पेट्रोल की कीमत: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol-diesel-price-latest-update-7th-October-2022-petrol-price-today-diesel-price-today
Short Title
क्या पेट्रोल और डीजल सस्ता होने के सभी रास्ते बंद?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
petrol diesel price
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Petrol Diesel Price October 7, 2022: क्या पेट्रोल और डीजल सस्ता होने के सभी रास्ते बंद?