डीएनए हिंदी: फ्यूल के दाम (Fuel Price) में 11 अक्टूबर को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ताज्जुब की बात तो ये है कि अक्टूबर के महीने में ही क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) में 9 से 14 फीसदी तक इजाफा हो चुका है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil) में 9 फीसदी तक तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम (WTI Crude Oil Price) में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. वैसे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में 22 मई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह के बदलाव के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.
क्रूड ऑयल के दाम
वैसे इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम की बात करें तो डब्ल्यूटीआई में 2.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 90.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं, वैसे 30 सितंबर को अमेरिकी ऑयल के दाम 79.49 डॉलर प्रति बैरल पर थे. इसका मतलब है कि अक्टूबर के महीने में यह ऑयल 14 फीसदी महंगा हो चुका है. वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो 2.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके के बाद दाम 95.88 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वैसे अक्टूबर में अभी सितंबर के मुकाबले ब्रेंट क्रूड ऑयल 9 फीसदी महंगा है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ: पेट्रोल की कीमत: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अक्टूबर में 14 फीसदी तक महंगा हुआ क्रूड ऑयल, जानें कितना हुआ फ्यूल प्राइस