डीएनए हिंदी: देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price Today) में 5 रुपये और डीजल की कीमत (Diesel Price Today) में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है. वास्तव में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम वा वैट (Vat on Petrol Diesel Price) को कम किया है. जिसकी जानकारी खुद प्रदेश के डिप्टी सीएम ने ट्विटर के माध्यम से दी थी. वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इससे पहले केंद्र सरकार ने मई के महीने में एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर आम लोगों को राहत दी थी. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहे हैं. वैसे आज ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई में मामूली तेजी देखने को मिल रही है.
महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक महाराष्ट्र में आज वैट में कटौती की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत देखने को मिली है. पेट्रोल की कीमत 5 रुपये प्रति कम होकर 106.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल की कीमत में 3 रुपये प्रति की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद दाम 94.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही थे. वहीं दूसरी ओर दूसरे महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें:- Petrol Price: सरकार के इस कदम से 20 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल, जानिए कैसे
बाकी महानगरों का हाल
अगर बाकी महानगरों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये में और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल के रेट 94.24 रुपये पर हैं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति लीटर से नीचे
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बने हुए हैं. मार्च के हाई से कच्चा तेल करीब 28 फीसदी सस्ता हो चुका है. आंकड़ों की बात करें तो मौजूदा समय में ब्रेंट कच्चा तेल 0.50 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 99.90 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. जबकि अमेरिकी कच्चा तेल डब्ल्यूटीआई के दाम 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 96.51 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में कितने हुए दाम