Paytm online money transactions कंपनियों में से एक है. अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद चर्चा में आई Paytm एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है. कंपनी के कर्मचारियों ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कर्मचारियों का कहना है कि बिना किसी कारण और उचित मुआवजे के उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया, मनी कंट्रोल मिनिस्ट्रि ने शिकायत की एक कॉपी, समाधान पोर्टल से निकाल कर अपने पास रखी है. जिसे संबंधित अधिकारियों ने स्वीकार किया है, पेटीएम मैनेजमेंट पर कर्मचारियों ने अनैतिक और अनुचित तरीके से नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है.
Paytm के खिलाफ शिकायत दर्ज
अवैध तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारियों ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई, शिकायतों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कर्मचारियों के अनुसार शिकायतों की संख्या लगभग 50 के आस-पास हो सकती है.
कर्मचारियों ने अपने आवेदन में से कई जरूरी ई-मेल और दस्तावेजों को सबूत के तौर पर पेश किया, जिससे उनके द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध हो सकें.
यह भी पढ़ेंः LPG Customers eKYC पर कुछ ऐसा बोले केंद्रीय मंत्री, सुनते ही मिल गई करोड़ों एलपीजी कस्टमर को राहत
Paytm को मिला नोटिस
बिना उचित मुआवजे के कर्मचारियों को कंपनी से निकालने पर, कंपनी को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) ने नोटिस जारी किया है. समन में कंपनी मैनेजमेंट को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है.
समन मिलने पर कंपनी ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि हमने सोच समझ कर ही कर्मचारियों की छंटनी की है, और कंपनी ने निकाले गए कर्मचारियों की हर मुमकिन तरह से सहायता करने की कोशिश की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Paytm employment sacking: Layoffs पर PAYTM को मिला समन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दिया नोटिस