डीएनए हिंदी: शापूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के अध्यक्ष और अरबपति कारोबारी पलोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry dies at 93) का मुंबई में निधन हो गया. कंपनी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को उनका दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास पर नींद के बीच निधन हुआ है. वह 93 वर्ष के थे. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मिस्त्री की लगभग 29 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ (Pallonji Mistry Net Worth) है. खास बात तो ये है कि मिस्त्री परिवार टाटा संस (Tata Sons) के सबसे बड़े माइनोरिटी शेयरहोल्डर्स में से एक हैं. 

आरबीआई और होटल ताज के भवनों का किया निर्माण 
शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की मौजूदगी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, वाटर, एनर्जी और फाइनेंशियल सर्विसेज में है. ग्रुप अपनी वेबसाइट के अनुसार, 50,000 से अधिक लोगों के कर्मचारी आधार के साथ 50 देशों में एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देता है. टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में पल्लोनजी परिवार की 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है. 1865 में स्थापित, एसपी ग्रुप ने मुंबई के कुछ स्थलों का निर्माण किया है, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक और मुंबई में ताज महल पैलेस होटल की इमारतें शामिल हैं. पलोनजी मिस्त्री ने 1970 में अबू धाबी, कतर और दुबई सहित मध्य पूर्व में ग्रुप का विस्तार किया. इसने 1971 में ओमान के महल के सुल्तान और वहां कई मंत्रियों के भवनों के निर्माण का कांट्रैक्ट अपने नाम किया. 

एक साल में इस कंपनी ने कराई 10 गुना कमाई, जानें कैसे एक लाख के बनाए 10 लाख रुपये 

यूरेका फोर्ब्स को बेचा 
2004 में उनके सबसे बड़े बेटे शापूर के एसपी समूह की कंपनियों के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद मिस्त्री ने पीछे हटना शुरू कर दिया. पिछले साल शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स लेबल के तहत अपने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बिजनेस को अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था. यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड और फोर्ब्स जैसे ब्रांडों के साथ काम करती है.

National Insurance Awareness Day: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

2012 में सुर्खियों में आया था मिस्त्री परिवार 
पलोनजी मिस्त्री और उनका परिवार 2012 में सुर्खियों में आया था, जब उनके छोटे बेटे साइरस मिस्त्री को टाटा समूह को चलाने के लिए चुना गया था. रतन टाटा के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद उन्होंने दिसंबर 2012 में अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. अक्टूबर 2016 में उनके बेटे को निष्कासित कर दिया गया और दोनों ग्रुप के बीच रिश्ते खराब हो गए. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाया था. साइरस मिस्त्री के साथ अपने वर्षों के लंबे विवाद में, उनके परिवार के लिए एक झटका है, जो देश के सबसे बड़े समूह का लगभग 18 फीसदी मालिक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pallonji Mistry, who built RBI and Hotel Taj, dies at 93
Short Title
RBI और Hotel Taj का निर्माण करने वाले Pallonji Mistry का 93 साल की उम्र में निधन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pallonji  Mistry Dies
Caption

पलोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में निधन

Date updated
Date published
Home Title

RBI और Hotel Taj का निर्माण करने वाले Pallonji Mistry का 93 साल की उम्र में निधन