डीएनए हिंदी: भारत में जन्मे अरबपति पलोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का मुंबई में निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे. कंपनी के एक प्रवक्ता ने भारतीय टाइकून की मौत की पुष्टि की. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात को उनके दक्षिण मुंबई स्थित घर पर उनकी नींद में ही मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट ( Smriti Irani tweet) किया कि पलोनजी मिस्त्री, एक युग का अंत. जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक उनकी प्रतिभा, काम पर उनकी सज्जनता को देखना था. परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना.
Pallonji Mistry , the end of an era. One of life’s greatest joys was to have witnessed his genius , his gentleness at work. My condolences to the family and his loved ones.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 28, 2022
Saddened by the passing away of Shri Pallonji Mistry. He made monumental contributions to the world of commerce and industry. My condolences to his family, friends and countless well-wishers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2022
150 साल पुराना है Pallonji Group
मिस्त्री और उनका परिवार शापूरजी पलोनजी ग्रुप को नियंत्रित करता है, जो 150 साल पहले शुरू हुआ था और आज 50 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है. इसकी ऐतिहासिक परियोजनाओं में भारतीय रिजर्व बैंक और मुंबई में ओबेरॉय होटल और ओमान के सुल्तान के लिए नीला और सुनहरा अल आलम महल शामिल हैं.
RBI और Hotel Taj का निर्माण करने वाले Pallonji Mistry का 93 साल की उम्र में निधन
आइए आपको भी बताते हैं Pallonji Mistry की खास बातें
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, पल्लोनजी मिस्त्री की कुल नेटवर्थ करीब 29 बिलियन डॉलर है, जिसकी वजह से वो भारत ही नहीं बल्कि यूरोप के सबसे अमीर लोगों में से एक बने.
- टाटा ग्रुप में सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक मिस्त्री की समूह में 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
- मिस्त्री ने अपनी भारतीय नागरिकता को सरेंडर कर 2003 में डबलिन में जन्मी पात्सी पेरिन दुबाश से अपनी लंबी शादी के माध्यम से आयरिश नागरिक बन गए.
- मिस्त्री का जन्म 1 जून 1929 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता, शापूरजी मिस्त्री, फैमिली कंपनी के लिए काम करते थे, जिसमें बेटा 1947 में शामिल हुआ था.
- उन्होंने 1970 में अबू धाबी, कतर और दुबई सहित मध्य पूर्व में कंपनी का विस्तार किया. इसने 1971 में ओमान के सुल्तान के महल और वहां कई मंत्रिस्तरीय भवनों का निर्माण किया.
- 2004 में उनके सबसे बड़े बेटे शापूर के एसपी समूह की कंपनियों के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद मिस्त्री ने पीछे हटना शुरू कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pallonji Mistry, जिन्होंने बनाया था इस देश के सुल्तान का महल, जानें खास बातें