डीएनए हिंदीः शेयर बाजार (Share Market) में रुचि रखने वाले लोगों को इस बात की जानकारी है कि देश का सबसे महंगा मॉबिलिटी सेक्टर (Mobility Sector) की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एमआरएफ (MRF Share Price) का है और एमआरएफ को 90 के दशक में क्रिकेट देखने वाला वाला हर फैंस जानता जिन्होंने उस दौर के तीन सबसे बेहतरीन बैट्समैन सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ को अपने बल्ले पर कंपनी का स्टीकर लगाकर खेलते हुए देखा है. खैर क्या आपको इस बात की जानकारी है कि देश का दूसरा सबसे महंगा शेयर किस कंपनी का है. नहीं आप गलत अंदाजा लगा रहे हैं, यहां हम रिलायंस या टीसीएस का का जिक्र बिल्कुल भी नहीं करने वाले हैं. चलिये हम ही आपको बता देते हैं, इस कंपनी का नाम है पेज इंडस्ट्री (Page Industries). अरे रुकिये, ये कोई ऐसी वैसी कंपनी नहीं है, बल्कि देश में इनरवेयर का सबसे ब्रांड यही कंपनी बनाती हैं. अब आप सही पते पर पहुंचे हैं, जॉकी. 

जॉकी ब्रांड (Innerware Brand Jockey) से इनरवेयर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने आज सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए देश की दूसरी ऐसी लिस्टिड कंपनी बन गई हैं, जिसका शेयर प्राइस 50 हजार रुपये पर पहुंच गया. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान ये लेवल कुछ ही देर के लिए टिका रहा. उसके बाद कंपनी का शेयर में गिरावट आ गई. आइए आपको भी बताते हैं कि इस शेयर के बारे में... 

इतिहास की दूसरी कंपनी बनी पेज इंडस्ट्री 
गुरुवार को पेज इंडस्ट्री ने अपने तमिाही नतीजे जारी किए और नेट प्रॉफिट 207 करोड़ रुपये का हुआ जो पिछली तिमाहियों के मुकाबले कई ज्यादा है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली. इस तेजी की वजह से कंपनी का शेयर पहली बार 50 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर बीएसई पर अपने लाइफ टाइम हाई 50,338 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा. देश के इतिहास में पेज इंडस्ट्रीज का शेयर ऐसा दूसरा शेयर जिसकी वैल्यू 50 हजार से ज्यादा गई हो. 

इस ऑटो कंपनी ने 20 साल में दिया 433 गुना रिटर्न, एक लाख के बना दिए 4.20 करोड़ रुपये 

मौजूदा समय में क्या है शेयर का हाल 
वैसे कंपनी का शेयर 50 हजार के लेवल पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और मुनाफावसूली शुरू हो गई. दोपहर दो बजे कंपनी का शेयर -0.68 फीसदी यानी 331 रुपये की गिरावट के साथ 48,790.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 49,122.05 रुपये पर बंद हुआ था. आज जब बाजार ओपन हुआ तो कंपनी का शेयर 49,799.95 रुपये पर था, कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 48,700 रुपये के साथ दिन के लो पर भी चला गया. 

यह कंपनी ने दे रही है आज से कमाई का मौका, ऑफर ऑन सेल के जरिए लेकर आ रही है आईपीओ

देश में कौन सा है सबसे महंगा शेयर 
देश के सबसे महंगे शेयर की बात करें तो वो एमआरएफ का है. जोकि देश में टायर बनाने के लिए जानी जाती है. जिसका 52 हफ्तों हाई 89,333 रुपये है, जोकि 4 अगस्त को देखने को मिला था. आज कंपनी का शेयर 0.89 फीसदी यानी 730.80 रुपये की तेजी के साथ 83,220 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 82,489 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि आज 82,185.50 रुपये पर ओपन हुआ. जो कारोबारी सत्र के दौरान 84,382.55 रुपये पर पहुंचा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Page industry most expensive share in the country after MRF
Short Title
अंडर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, MRF के बाद किया बड़ा कारनामा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Time Magzine
Date updated
Date published
Home Title

अंडर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, MRF के बाद किया बड़ा कारनामा