डीएनए हिंदीः अगर आप अपने व्हीकल में सीएनजी (CNG vehicle) का इस्तेमाल करते हैं और दिल्ली में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बुधवार, 10 अगस्त यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की सप्लाई नहीं (No CNG supply in Delhi_ होगी. ऐसे में राजधानी एवं दिल्ली के आसपास के इलाकों में रहने वाले वो लोग यहां पर सीएनजी फिल (CNG Pump Shut) कराते हैं उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज राजधानी दिल्ली में सीएनजी की सप्लाई क्यों नहीं होगी.
बुधवार को बंद रहेंगे सीएनजी पंप
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सीएनजी बिक्री बंद करने की घोषणा की है. डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा सीएनजी पंपों के बिजली बिल का रीबंर्समेंट नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में दिल्ली में एक दिन के लिए सीएनजी की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
सीएनजी पंपों को नुकसान
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के इस बंद होने से राजधानी के करीब 250 सीएनजी पंप प्रभावित होंगे. पंप डीलरों का कहना है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं होने से उन्हें हर दिन भारी नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि पंपों पर सीएनजी भरने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर में बिजली की काफी खपत होती है. दिल्ली में इस बिजली बिल का भुगतान आईजीएल को करना है. लेकिन आईजीएल लंबे समय से इसका भुगतान नहीं कर रहा है, जिसका खामियाजा डीलरों को भुगतना पड़ रहा है. इसलिए एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया है.
क्या आप भी भूल गए हैं अपना इनकम टैक्स लॉगिन पासवर्ड? जानें कैसे कर सकते हैं नया क्रिएट
आईजीएल ने पूरा नहीं किया वादा
इस समस्या के समाधान के लिए एसोसिएशन की ओर से लगातार मांग की जा रही है और मार्च 2022 में आईजीएल के साथ बैठक भी की गई थी. बिजली बिल की प्रतिपूर्ति को लेकर काफी चर्चा हुई थी. बैठक के बाद डीलरों को आश्वासन दिया गया कि एक माह में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक मामला पेंडिंग है. इससे डीलर्स एसोसिएशन में रोष है.
नो सीएनजी सेल की घोषणा
यही कारण है कि उनकी मांगों को पूरा न करने के कारण डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को नो सीएनजी सेल दिवस घोषित किया है. इस हड़ताल से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में आज नहीं होगी सीएनजी की सप्लाई, बंद रहेंगे पंप, जानें क्यों