मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मिडिल क्लास को खास तौर पर इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद है. बजट (Budget 2025-26) पेश होने से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मिडिल क्लास को बड़ी उम्मीद दी है. पीएम ने अपने हालिया बयान में संकेत दिया है कि मध्यम आय वर्ग के लोगों को राहत मिल सकती है. शुक्रवार को संसद सत्र की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने महालक्ष्मी मंत्र को याद करते हुए कहा था कि उनकी प्रार्थना है कि देवी गरीबों और मिडिल क्लास आय वर्ग के लोगों पर अपनी कृपा बनाएं. इसके बाद से माना जा रहा है कि मिडिल क्लास को इस बजट में राहत मिल सकती है.
इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव?
सैलरी आय वर्ग के लोगों को लंबे समय से मोदी सरकार से इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है. पीएम मोदी ने भी मिडिल क्लास का जिक्र किया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अपने अभिभाषण में कहा कि मध्यम वर्ग के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इस बजट में मध्यम आय वर्ग के लोगों को राहत मिल सकती है, इसके संकेत मिलते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट से पहले निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक झटके में मिल गए 6.26 लाख करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, एक फरवरी को आर्थिक बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनसे अनुमति भी लेंगी. इस दौरान परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर अपनी शुभकामनाएं देंगी. संसद में बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा. मिडिल क्लास के अलावा महिला उद्यमियों और युवाओं को भी इस बजट से काफी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Union Budget Live Telecast: आम बजट का लाइव प्रसारण कब और कहां देखें, यहां जानें सारी डिटेल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM ने मिडिल क्लास को राहत देने के दिए संकेत
बजट से पहले ही मिडिल क्लास को PM Modi दे गए बड़ा आश्वासन, क्या इनकम टैक्स में मिलेगी राहत?