डीएनए हिंदी: आज से आम लोगों के लिए काफी खास है, इसका कारण है कि कुछ जरूरी सामान और सेवाएं महंगे होने जा रहे हैं. पिछली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST Council Meet) में आटा, दही, पनीर, होटल के कमरें, हॉस्पिटल के बेड तक पर जीएसटी बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर कुछ सामान और सर्विस सस्ती होने जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि पिछले महीने, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minster Nirmala Sithraman) की अध्यक्षता में राज्य सरकारों के वित्त मंत्रियों की ओर से किन सामान और सेवा​ओं पर टैक्स लगाया है और किन पर टैक्स कम या टैक्स के दायरे सेबाहर किया है. 

आज से महंगे होंगे यह सामान और सर्विस 

  • आटा, पनीर और दही जैसे पहले से पैक, लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी.
  • 5,000 रुपये से अधिक किराए वाले अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी.
  • एटलस मानचित्र और चार्ट पर 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा.
  • टेट्रा पैक पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.
  • चेक जारी करने के लिए बैंकों द्वारा लिए गए शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी.
  • प्रिंटिंग, राइटिंग या ड्रॉइंग इंक जैसे उत्पादों पर कर की दरें, कटिंग ब्लेड नाइव्स, पेपर नाइव्स और पेंसिल शार्पनर, एलईडी लैंप, ड्रॉइंग और मार्किंग आउट इंस्ट्रूमेंट्स को मौजूदा 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया जाएगा.
  • सोलर वॉटर हीटर पर अब पहले के 5 फीसदी की तुलना में 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.
  • सड़कों, पुलों, रेलवे, मेट्रो, उपचार संयंत्रों और श्मशान के लिए काम के अनुबंध जैसी सेवाओं पर भी कर मौजूदा 12 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:- GST Rate Hike: 18 जुलाई से दूध, दही, चेकबुक समेत कई चीजें होंगी महंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

चीजें जो सस्ती होंगी

  • 18 जुलाई से ओस्टोमी इंस्ट्रूमेंट्स और रोपवे द्वारा माल और पैसेंजर्स के ट्रांसपोर्ट पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया जाएगा.
  • ट्रक, माल ढुलाई, जहां फ्यूल की लागत शामिल है, को किराए पर लेने पर अब 18 फीसदी की तुलना में कम 12 फीसदी की दर दी गई है. 
  • पूर्वोत्तर राज्यों और बागडोगरा से आने-जाने वाले यात्रियों के परिवहन पर जीएसटी में छूट केवल इकोनॉमी क्लास तक ही सीमित रहेगी.
  • इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी पैक के साथ लगे हों या नहीं, 18 जुलाई से 5 प्रतिशत की रियायती जीएसटी दर के लिए पात्र होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
New GST Rates From Today: Know what will be cheap and what will be expensive, see full list
Short Title
New GST Rates From Today: जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा, देखें पूरी लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GST
Date updated
Date published
Home Title

New GST Rates From Today: जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा, देखें पूरी लिस्ट