New FD Rules: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में इन्वेस्टमेंट के जरिये बचत करना आम बात है. अपनी कमाई के अनुसार, हर व्यक्ति कई अलग-अलग संस्था में अपने पैसे को इस तरह इन्वेस्ट करता है कि भविष्य में अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से उसे निकालकर इस्तेमाल कर सके. यदि आप भी FD करते हैं या फिर FD में निवेश की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल एक बैंक ऐसा है, जिसने अपनी FD पॉलिसी को बदलने का निर्णय लिया है. जल्द ही यह नई FD पॉलिसी लॉन्च करेगा, जिसमें ऐसा प्लान भी शामिल होगा, जो आपको हर महीनेे एक खास आय देता रहेगा.
तब बढ़ जाएगी FD की लिमिट
सूर्योदय फाइनेंस स्मॉल बैंक FD की नई पॉलिसी लेकर आ रहा है. बैंक ने बताया है कि वह FD को अधिकतम 20 साल तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है. भारत में अभी तक बैंक केवल 10 साल तक ही FD का प्रस्ताव देते हैं. अधिकतम 20 साल की FD कराने पर ग्राहक को घर बैठे अतिरिक्त आय करने का मौका देगा. हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अब यह बैंक अपने FD धारकों को सिस्टमेटिक विदड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) का विकल्प भी दे सकता है.
हर महीने मिल सकते हैं एक लाख रुपए
दरअसल बैंक का FD प्लान इंश्योरेंस कंपनियों के एन्युटी प्लान की तरह ही काम करेगा, लेकिन यह सिर्फ एक सीमित अवधि के लिए ही होगा. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के MD और CEO ने कहा कि वे जल्द ही 10 साल से अधिक अवधि वाली FD लाने वाले हैं. यह उन व्यक्तियों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो लंबे समय के लिए पैसे बचाकर कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं. बैंक वर्तमान में इस योजना पर काम कर रहा है और ब्याज दर के जोखिम को कैलकुलेट कर रहा है. उन्होंने यह उदाहरण दिया कि अगर कोई 10-11 साल तक हर महीने 50,000 रुपये बचाता है,तो बाद में वह हर महीने लगभग एक लाख रुपये निकाल सकता है. इन मामलों के जानकार का मानना है कि FD की ब्याज दर सरकार के 10 साल के बॉन्ड से जुड़ी हो सकती है.
SBI से कितना अलग
वर्तमान में,केवल SBI ही ऐसी योजना देता है जिसमें एक बार में पैसा जमा करने पर हर महीने ब्याज और पैसे मिलते हैं। सूर्योदय SFB की योजना थोड़ी अलग होगी,जिसमें पहले कुछ सालों तक हर महीने पैसा जमा करना पड़ेगा और उसके बाद हर महीने आपको पैसा मिलेगा.यह योजना SBI की योजना से बिल्कुल अलग होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ये बैंक बदल रहा FD पॉलिसी, अब इतने महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर देगा मंथली इनकम