रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी हॉटस्टार का मालिकाना हक हासिल कर लिया है. स्टार इंडिया और वायकॉम18 के विलय के बाद अब कंपनी ने फैसला लिया है कि डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा को मर्ज कर दिया जाएगा. इसके बाद नए प्लेटफॉर्म का नाम डिज्नी हॉटस्टार ही होगा. मर्ज होने के बाद कंपनी के पास करीब 100 चैनल और 2 स्ट्रीमिंग सर्विस होंगी.
किसके कितने यूजर्स
जानकारी के अनुसार, डिज्नी+हॉटस्टार के गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं, जबकि जियो सिनेमा के डाउनलोड की संख्या बस 10 करोड़ है. इतना ही नहीं डिज्नी+हॉटस्टार के पास 3.55 करोड़ पेड सब्सक्राइबर हैं. ऐसे में दोनों को मर्ज करने का फैसला लिया गया है. अब आप इस नए मर्ज किए गए चैनल में अपने पसंदीदा सोज देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Mukesh Ambani के Jio को 11 करोड़ यूजर्स का झटका, फिर भी बाजार में ...
एनसीएलटी ने दी मंजूरी
बीते 30 अगस्त को एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायकॉम 18 मीडिया और डिजिटल 18के स्टार इंडिया के साथ विलय की योजना को मंजूरी दी थी.ऐसे ही अब इस नए विलय से एक बड़ा मीडिया समूह बनेगा, जिसका मूल्यांकन 70,000 करोड़ रिपये से ज्यादा हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बंद होगा Jio Cinema! सिर्फ Disney Hotstar ही चलाएंगे मुकेश अंबानी, जानें क्या है पूरा प्लान