डीएनए हिंदी: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. अब यह पद उनके बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) संभालेंगे. इसके अलावा, पंकज मोहन पवार को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. इन दोनों पदों पर नई नियुक्तियां 27 जून से लागू हैं क्योंकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 27 जून को ही हुई थी.

27 जून को हुई इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि पंकज मोहन पवार पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर रहेंगे. इसके अलावा, रमिंदर सिंह गुजरात और केवी चौधरी को कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. इन सभी लोगों को पांच साल का कार्यकाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Elon Musk Birthday: 51 साल के हुए एलन मस्क, जानें कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Reliance Jio के मैनेजमेंट हुए बड़ा बदलाव
कंपनी ने सेबी को दी गई जानकारी में कहा है कि मुकेश अंबानी ने 27 जून, 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह पर बोर्ड के डायरेक्टर के रूप में आकाश अंबानी को नियुक्त किया गया है. कंपनी ने अपने मैनेजमेंट बोर्ड में कई अहम बदलाव कर दिए हैं. इस प्रकार से रिलायसं जियो को अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Pallonji Mistry, जिन्होंने बनाया था इस देश के सुल्तान का महल, जानें खास बातें

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी. धीरूभाई अंबानी ने जब कारोबार शुरू किया तो न तो उनके पास पुश्तैनी संपत्ति थी और न ही कोई बैंक बैलेंस. 6 जुलाई 2002 को धीरूभाई के निधन के बाद उनकी संपत्ति के बंटवारे में उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने ही मुख्य भूमिका अदा की थी. इसी बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को अलग-अलग कंपनियां दे दी गई थीं.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mukesh ambani resigns as director of reliance jio akash ambani to lead
Short Title
Mukesh Ambani ने रिलायंस Jio के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
Caption

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

Date updated
Date published
Home Title

Mukesh Ambani ने रिलायंस Jio के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, बेटे आकाश अंबानी को सौंपी कमान