भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रोज नए आयाम स्थापित कर रही है. लेकिन क्या आप जानते है कि ये कंपनी साल में कितना टैक्स की चुकाती है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुल 1,86,440 करोड़ रुपये का टैक्स सरकार को दिया है. इतना ही नहीं खास बात तो ये है कि यह पिछले साल के मुकाबले 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक है. इसका खुलासा कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में हुआ है.
सबसे अधिक है मार्केट कैप
आपको बताते चले कि रिलाइंस कंपनी का मार्केट कैप सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक है. रिलाइंस कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार करके भारत की पहली कंपनी बन गई है. अभी कोई भी दूसरी कंपनी ये आंकड़ा नहीं छू पाएंगी. पिछले साल की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस ने करीब 3 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया है.
मुकेश अंबानी ने वार्षिक रिपोर्ट में क्या कहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मालिक और एमडी मुकेश अंबानी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा, है कि “पिछले दशक में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत का महत्व कई गुना बढ़ गया है. अस्थिरता और अनिश्चितता की इस दुनिया में, भारत स्थिरता और समृद्धि के प्रतीक के रूप में चमक रहा है. सभी क्षेत्रों में मजबूत विकास 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है. भारत और भारतीयता की यही भावना रिलायंस को निरंतर इनोवेशन करने और हर उद्यम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है. रिलायंस परिवार के लिए भारत के विकास की कहानी का हिस्सा बनना और इसकी शानदार वृद्धि में योगदान देना गर्व की बात है.”
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

mukesh ambani
कितना इनकम टैक्स भरती है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, रकम जानकर चौंक जाएंगे