केंद्र सरकार ने नीतिगत दर तय करने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) बड़ा फेरबदल किया है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार को एमपीसी का नया बाहरी सदस्य नियुक्त किया है. सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत मौद्रिक नीति समिति के पुनर्गठन को अधिसूचित किया है.

सरकार ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के निदेशक प्रो. राम सिंह, अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य और नई दिल्ली स्थित औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक और मुख्य कार्यपालक डॉ. नागेश कुमार इसके बाह्य सदस्य बनाए गए हैं. नीतिगत दर तय करने वाली MPC के प्रमुख भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं. पुनर्गठित मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक सात से 9 अक्टूबर को होनी है.

एमपीसी का गठन क्यों किया गया?
बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकान्त दास 9 अक्टूबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त मौद्रिक नीति समिति के बाहरी सदस्य तत्काल प्रभाव से या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, 4 साल की अवधि के लिए पद पर बने रहेंगे. एमपीसी का गठन 2016 में मौद्रिक नीति रूपरेखा समझौते को अंतिम रूप देने के बाद किया गया था.

इसमें इन्फ्लेशन के लक्ष्य का निर्धारण किया गया था. इसके तहत RBI को मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत रखने की जिम्मेदारी दी गई. इस समय एमपीसी के बाह्य सदस्यों में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य डॉ. आशिमा गोयल, नेशनल काउंसिल फॉर एप्लॉयड इकनॉमिक रिसर्च में वरिष्ठ सलाहकार शंशाक भिडे और भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद के प्रोफेसर जयंत आर वर्मा हैं.

MPC कितने होते हैं सदस्य?
RBI अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, एमपीसी में छह सदस्य होते हैं. 3 सदस्य आरबीआई से और तीन केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. 6 सदस्यीय समति की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर करते हैं. इसके आधिकारिक सदस्यों में रिजर्व बैंक में मौद्रिक नीति के प्रभारी डिप्टी गवर्नर और मौद्रिक नीति विभाग के कार्यकारी निदेशक इसके सदस्य होते हैं. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Modi government appointed 3 members of RBI MPC Ram Singh Saugata Bhattacharya Nagesh Kumar
Short Title
मोदी सरकार ने RBI की MPC में किया बड़ा फेरबदल, 3 नए सदस्यों को किया नियुक्त
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI
Caption

RBI MPC

Date updated
Date published
Home Title

मोदी सरकार ने RBI की MPC में किया बड़ा फेरबदल, 3 नए सदस्यों को किया नियुक्त
 

Word Count
357
Author Type
Author