दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक, वॉरेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग में एक ऐतिहासिक घोषणा की. 94 वर्षीय बफेट ने बताया कि वे इस साल के अंत में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ पद से रिटायर हो जाएंगे. उनके इस फैसले ने मीटिंग में मौजूद हजारों निवेशकों को हैरानी में डाल दिया, लेकिन उन्होंने तालियों की गूंज के साथ इस निर्णय का स्वागत किया. बफेट के रिटायरमेंट के साथ ही एक युग का अंत हो रहा है, लेकिन कंपनी की कमान अब उनके लंबे समय से भरोसेमंद साथी ग्रेग एबेल को सौंपी जाएगी. सवाल यह है कि कौन हैं ग्रेग एबेल, और क्या वे बफेट की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे?
ग्रेग एबेल को सौंपी जाएगी कमान
बर्कशायर हैथवे के दिग्गज सीईओ वॉरेन बफेट ने घोषणा की है कि वे इस साल के अंत तक अपने पद से रिटायर हो जाएंगे. इस घोषणा के साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कंपनी की कमान ग्रेग एबेल को सौंपी जाएगी. एबेल फिलहाल कंपनी के नॉन-इंश्योरेंस बिजनेस का नेतृत्व कर रहे हैं और 2021 से ही उन्हें बफेट का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था.
बफेट कंपनी के शेयरधारक बने रहेंगे
ग्रेग एबेल ने अपनी सादगी, कुशल प्रबंधन और समझदारी से बफेट का विश्वास जीता है. वे बर्कशायर एनर्जी के सीईओ रह चुके हैं और कंपनी की कई बड़ी डील्स में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. बफेट ने एबेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके बाद कंपनी के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं. बफेट ने यह भी स्पष्ट किया कि वे कंपनी के शेयरधारक बने रहेंगे और सलाहकार के रूप में काम करते रहेंगे, लेकिन अब सभी फैसले एबेल लेंगे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं पूनम गुप्ता जो तय करेंगी आपके होम लोन की ईएमआई बढ़ेगी या कम होगी
ट्रंप की आलोचना
बर्कशायर हैथवे के पास वर्तमान में $347.7 बिलियन का नकद भंडार है, जो अब तक का सबसे अधिक है. हाल की तिमाहियों में कंपनी ने एप्पल और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी कंपनियों में अपने निवेश को थोड़ा कम किया है. बफेट ने अपने संबोधन में अमेरिकी व्यापार नीतियों पर भी सवाल उठाए और ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ्स की आलोचना की. उन्होंने कहा कि व्यापार को राजनीति का हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए और वैश्विक सहयोग पर बल दिया. बफेट की रिटायरमेंट एक युग के अंत की तरह है, लेकिन ग्रेग एबेल के आने से कंपनी में एक नया अध्याय शुरू होगा. अब देखना होगा कि एबेल किस तरह से बफेट की विरासत को संभालते हैं और कंपनी को आगे ले जाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Warren Buffett, Greg Abel
कौन हैं ग्रेग अबेल जिन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं Warren Buffett