डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के चाचा केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra) ने आज यानी 12 अप्रैल को आखिरी सांस ली. केशब महिंद्रा ने 99 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. इस खबर की पुष्टि भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (INSPACe) के अध्यक्ष पवन गोयनका (Pawan Goenka) ने ट्वीट के जरिए की.
The industrial world has lost one of the tallest personalities today. Shri Keshub Mahindra had no match; the nicest person I had the privilege of knowing. I always looked forward to mtgs with him and inspired by how he connected business, economics and social matters. Om Shanti.
— Pawan K Goenka (@GoenkaPk) April 12, 2023
गोयनका ने ट्वीट किया, "औद्योगिक जगत ने आज सबसे बड़ी शख्सियतों में से एक को खो दिया है. श्री केशव महिंद्रा का कोई मुकाबला नहीं था, सबसे अच्छे व्यक्ति को जानने का मुझे सौभाग्य मिला. मैं हमेशा उनसे मिलने के लिए उत्सुक रहता था और वह जिस तरह से व्यापार, अर्थशास्त्र को जोड़ते थे उससे प्रेरित था. ओम शांति."
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana की जल्द 14वीं किस्त होगी जारी, यहां जानें तरीका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahindra Group के एक्स चेयरमैन Keshub Mahindra ने 99 साल की उम्र में ली आखिरी सांस