डीएनए हिंदी: एशिया (Asia) की सबसे अमीर महिला ने अपनी दौलत का आधे से ज्यादा हिस्सा पिछले एक साल में गंवा दिया है. गुरुवार को सामने आए ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) से इस बात का खुलासा हुआ है.
दरअसल यांग हुइयान (Yang Huiyan) को यह झटका चीन (China) में चल रहे रियल एस्टेट सेक्टर के कैश क्रंच (cash crunch) के कारण लगा है, जिसमें उन्होंने अपनी करीब 90 हजार करोड़ रुपये की दौलत गंवा दी है.
189 हजार करोड़ रुपये की थी नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, यांग चीन की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी कंपनी कंट्री गार्डन में सबसे बड़ी शेयर होल्डर थी. इसके चलते उनकी संपत्ति को रियल एस्टेट सेक्टर को लगे झटके से बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने अपनी करीब 52% संपत्ति खो दी है. एक साल पहले उनकी संपत्ति करीब 189 हजार करोड़ रुपये (23.7 अरब डॉलर) की थी.
बुधवार को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
यांग को सबसे बड़ा नुकसान बुधवार को तब हुआ, जब गुआंडडांग (Guangdong) स्थित कंट्री गार्डन के हांगकांग शेयर बाजार में लिस्टेड शेयर्स करीब 15% गिर गए. शेयरों के भाव में यह गिरावट कंपनी की उस घोषणा के बाद हुई, जिसमें नए शेयर बेचकर कैश जुटाने की बात कही गई थी.
कंट्री गार्डन के फाउंडर की बेटी हैं यांग, 2007 में बनी थी एशिया में सबसे अमीर
यांग साल 2005 में उस समय अमीर बनी थी, जब उनके पिता यांग गुओकियांग ने कंट्री गार्डन कंपनी के अपने शेयर उनके नाम ट्रांसफर कर दिए थे. यांग गुओकियांग ही कंट्री गार्डन कंपनी के फाउंडर थे. दो साल बाद ही यांग तब एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई थी, जब उनकी कंपनी ने हांगकांग में शेयर लिस्टेड कराया था.
आधी संपत्ति जाने से छिनेगा सबसे अमीर होने का टाइटल भी
यांग को आधी संपत्ति गंवाने के बाद अब अपना सबसे अमीर होने का टाइटल भी खोना पड़ सकता है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के हिसाब से यांग को इस टाइटल के लिए चुनौती देने वाली कैमिकल फाइबर टायकून फैन होंगवेई (Fan Hongwei) की संपत्ति करीब 89 हजार करोड़ रुपये (11.2 अरब डॉलर) आंकी गई है. इस हिसाब से दोनों के बीच मामूली अंतर ही रह गया है.
जानिए एक ही साल के अंदर क्यों लगा है संपत्ति में इतना बड़ा झटका
चीन ने साल 2020 में प्रॉपर्टी सेक्टर के अंदर फंसे हुए बेहद मोटे कर्ज भारी टैक्स लगा दिया था. इसके चलते प्रॉपर्टी सेक्टर के प्रमुख प्लेयर्स को अचानक बड़े पैमाने पर भुगतान करना पड़ा, जिससे वे दिवालिया होने के करीब पहुंच गए. इन भुगतान के लिए उन्हें कर्जदाताओं से दोबारा मोलभाव करना पड़ा. इससे प्रॉपर्टी सेक्टर में मची भगदड़ के कारण प्रॉपर्टी बायर्स में अपने घर के निर्माण में देरी और उनका पजेशन मिलने में डेडलाइन फॉलो नहीं हो पाने का डर फैल गया. इसके चलते निर्माणाधीन घरों के खरीदारों ने अपना मोरगेज भुगतान रोकना शुरू कर दिया. इससे प्रॉपर्टी सेक्टर में बड़े पैमाने पर कैश क्रंच आ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एशिया की सबसे अमीर महिला ने गंवाई आधी दौलत, जानिए क्या है इसकी वजह