ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) ने अपने IPO के बाद शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की और इन्वेस्टर्स के लिए शानदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का स्टॉक 9 अगस्त को पहली बार लिस्ट हुआ और केवल 7 Working days में इसने ऐसी तेजी दिखाई कि इन्वेस्टर्स की पूंजी लगभग दोगुनी हो गई. OLA Electric के शेयर की शुरुआती कीमत 76 रुपये थी. लेकिन, इसने तेजी से बढ़ते हुए 157.53 रुपये तक की ऊंचाई छू ली. इस दौरान शेयर ने चार बार अपर सर्किट लगाया, जिससे इन्वेस्टर्स को जबरदस्त मुनाफा हुआ. हालांकि, बीच में कुछ गिरावट भी देखने को मिली, लेकिन कुल मिलाकर इन्वेस्टर्स के लिए यह सौदा फायदे का साबित हुआ.
CEO भाविश अग्रवाल को हुआ बड़ा फायदा
OLA Electric के इस तेजी से सबसे ज्यादा फायदा कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल को हुआ. उनके पास कंपनी के 30.02% शेयर हैं, जिनकी कुल value अब 20,856 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इस उछाल के चलते उनकी संपत्ति में लगभग 21,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
ब्रोकरेज टारगेट को पीछे छोड़ते शेयर
OLA Electric के शेयरों ने ब्रोकरेज के टारगेट को भी पीछे छोड़ दिया है. HSBC ने हाल ही में OLA Electric के शेयरों पर 'Buy' रेटिंग देते हुए, इसके लिए 140 रुपये का टारगेट सेट किया था. HSBC ने यह टारगेट भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ते दायरे को देखते हुए तय किया था. लेकिन, 15 अगस्त को जारी इस रिपोर्ट के बाद OLA Electric के शेयर ने इस लक्ष्य को भी पार कर लिया और अब यह 157 रुपये के पार पहुंच चुका है.
कंपनी की शुरुआत और विकास
OLA Electric की शुरुआत 2017 में बेंगलुरु में हुई थी. यह कंपनी ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी पैक, मोटर्स, और व्हीकल फ्रेम्स बनाती है. 31 मार्च 2024 तक, कंपनी में 959 कर्मचारी थे, जिनमें से 907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर थे.
यह भी पढ़ें- ट्रक ड्राइवर बना सोशल मीडिया पर सुपरस्टार, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
आईपीओ की जबरदस्त प्रतिक्रिया
OLA Electric के IPO को इन्वेस्टर्स से भी जबरदस्त response मिला था. IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया गया था, और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए एक लॉट यानी 195 शेयर्स के लिए बोली लगाई जा सकती थी. 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुले इस IPO को कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 5.53 गुना, और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 2.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
इन्वेस्टर्स का बढ़ता ध्यान
OLA Electric के शेयरों की बढ़ती कीमत और इसके पीछे की शानदार कहानी ने इन्वेस्टर्स का ध्यान और भी अधिक खीच लिया है. भाविश अग्रवाल अब भारत के सबसे सफल उद्यमियों में से एक के रूप में उभर रहे हैं, और OLA Electric की इस success ने उन्हें तेजी से बढ़ती कंपनियों के leaders में शामिल कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं OLA के मालिक भाविश अग्रवाल? जिनकी कुल संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप